10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ हुए बदमाश

अवैध कारतूसों की खेप पहुंच रही है अपराधियों की झोली में हाल के दिनों में घटी भीषण गोलीबारी की घटनाएं,जिले के कानून-व्यवस्था का हाल बयां करती है.उक्त घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी,वहीं एक पत्रकार सहित चार लोग घायल हो गये.आखिर इतनी भारी मात्र में अपराधियों के पास गोली कैसे पहुंच रही […]

अवैध कारतूसों की खेप पहुंच रही है अपराधियों की झोली में
हाल के दिनों में घटी भीषण गोलीबारी की घटनाएं,जिले के कानून-व्यवस्था का हाल बयां करती है.उक्त घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी,वहीं एक पत्रकार सहित चार लोग घायल हो गये.आखिर इतनी भारी मात्र में अपराधियों के पास गोली कैसे पहुंच रही है.
बिहारशरीफ : भूकंप के खौफ से डरे-सहमे लोगों को अब जिले की कमजोर होती कानून-व्यवस्था की चिंता खासा सताने लगी है.अपराधी अब बात-बात पर पिस्तौल निकाल कर धायं-धायं करने लगे हैं.पुलिस का खौफ उनके मन से हटता जा रहा है.हिमाकत इतनी बढ़ गयी है कि अब तो कमर में लोडेड पिस्तौल डाल कर सड़क पर घूमते हैं.
चालू माह के 12 दिनों के भीतर जिले के चार स्थानों पर घटी भीषण गोलीबारी की घटना इसके ताजा उदाहरण हैं.इस गोलीबारी की घटना में एक पत्रकार सहित चार लोग घायल भी हुए हैं.
यह अलग बात है कि कुछ मामलों में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की है.अमन पसंद लोगों के जेहन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर अवैध कारतूसों की यह खेप अपराधियों के पास कौन पहुंचा रहा है.चालू माह के 12 दिनों के अंतराल में सैकड़ों चक्र गोलियां दहशत फैलाने के ख्याल से चलायी गयी,जिसमें दो मामले भूमि विवाद को लेकर घटी,जबकि दो मामले सीधे तौर पर पुलिस को चुनौती देने के ख्याल से अपराधियों ने दी.
गोलीबारी कांड संख्या-01
दिनांक:2 मई को
स्थान:नई सराय मुहल्ला,नगर थाना क्षेत्र
चली गोलियां: साठ राउंड से ऊपर
कारण:संपत्ति विवाद को लेकर दिलीप साव नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर के छत से रात भर चलाता रहा गोली,इस गोलीबारी में एक पत्रकार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल
गिरफ्तारी:घटना के दूसरे दिन आरोपित ने पत्नी के साथ किया आत्मसर्मपण,53 जिंदा कारतूस सहित दो पिस्टल बरामद
गोलीबारी कांड संख्या:02
दिनांक:11 मई
स्थान:ओइयाव,अस्थावां थाना क्षेत्र
कारण:बस के कंडक्टर से लूटपाट के ख्याल से पंद्रह राउंड चलायी गोली,गोलीबारी की घटना में एक किसान की मौत,एक रिटायर्ड शिक्षक जख्मी.घटना के बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी का बयान:नगर थाना क्षेत्र के खंदक मोड़ से ही लोडेड हथियार लेकर बस पर चढ़ा था अपराधी
गिरफ्तारी:अपराधी के पहचान का पुलिस ने किया दावा,बुधवार संध्या तक नहीं हो सकी है गिरफ्तारी.
गोलीबारी कांड संख्या-03
दिनांक:11 मई
स्थान:वासबन बिगहा,नगर थाना क्षेत्र
कारण:भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच दर्जनों चक्र चली गोलियां,घटनास्थल से खाली खोखे बरामद,तीन गिरफ्तार
गोलीबारी कांड संख्या:04
दिनांक:12 मई
स्थान:लोहरा गांव,हरनौत थाना क्षेत्र
कारण:गैर मजरूआ जमीन को लेकर दो गुटों के बीच भीषण गोलीबारी,कांड दर्ज,जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें