Advertisement
एक ही सपना, सुव्यवस्थित बने बिहारशरीफ अपना
जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर जनता, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच हुआ सीधा संवाद बिहारशरीफ : स्थानीय बिहार क्लब में शनिवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के महापौर सुधीर कुमार,नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम व उप महापौर शंकर कुमार ने संयुक्त […]
जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर जनता, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच हुआ सीधा संवाद
बिहारशरीफ : स्थानीय बिहार क्लब में शनिवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के महापौर सुधीर कुमार,नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम व उप महापौर शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
इस कार्यक्रम में लोगों ने शहर से अतिक्रमण हटाने,सड़क जाम की समस्या,अधूरा नाली निर्माण, सीवरेज की समस्या,पुल निर्माण,होल्डिंग टैक्स की बढ़ी दर,नाले की सफाई,शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को बेहतर बनाने, लाइट की मुकम्मल व्यवस्था, सड़क निर्माण न होने,तैयार कारगिल बस स्टैंड को चालू करने और शहर में मच्छरों के बढ़ते आतंक का मुद्दा महापौर व नगर आयुक्त के समक्ष उठाया. भीषण गरमी में बढ़ती जा रही पेयजल की समस्या और मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग मशीनों की स्थिति व उसके प्रयोग से संबंधित मामला भी उठाया गया.
स्वयं की समस्या के साथ-साथ मोहल्ले वासियों की समस्या उठाने के लिए लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम में आम लोगों के अलावा कई अधिवक्ता, प्रसिद्ध चिकित्सक,योग गुरू,विद्यालय संचालक,एलआइसी के विकास अधिकारी,प्रमुख राजनीतिक दल के नेता, वार्ड पार्षदों ने जम कर प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहारशरीफ शहर में जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं को उठाने और अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करने का यह पहला प्रयोग है.
प्रभात खबर अखवार समूह इसके लिए बधाई के पात्र है. शहर वासियों की बेहतरी के लिए प्रभात खबर समूह द्वारा अक्सर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए भी कार्यक्रम किया जाता है. इस कारण प्रभात खबर अखबार ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया.
नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन,महापौर सुधीर कुमार व उप महापौर शंकर कुमार ने शहर के नागरिकों द्वारा पूछे गये सवालों का एक-एक कर उत्तर दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुधीर पांडेय ने लोगों का दिल जीत लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement