Advertisement
पीएनबी जिले में खोलेगा 50 बीसी लोकेशन : शर्मा
बैंक के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित बिहारशरीफ : पंजाब नेशनल बैंक के 121 वें स्थापना दिवस पर जिले में बैंक द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय रामचंद्रपुर मोहल्ले में स्थित मंडल कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर मंडल प्रमुख श्री शर्मा ने बताया कि मंडल क्षेत्र में सामान्य ग्राहकों […]
बैंक के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
बिहारशरीफ : पंजाब नेशनल बैंक के 121 वें स्थापना दिवस पर जिले में बैंक द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय रामचंद्रपुर मोहल्ले में स्थित मंडल कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर मंडल प्रमुख श्री शर्मा ने बताया कि मंडल क्षेत्र में सामान्य ग्राहकों के अलावा पीएनबी से जन-धन योजना के तहत एक लाख 37 हजार नये ग्राहक जुड़े हैं. इसके कारण बैंक की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ कम करने के लिए मंडल क्षेत्र में 109 बीसी लोकेशन पूर्व से काम कर रहे हैं.
इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में 50 नये बीसी लोकेशन खोले जायेंगे. सरमेरा, नगरनौसा, चंडी, बिहारशरीफ व अन्य जगहोंे पर नये बीसी लोकेशन खोले जाने हैं. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास यह होगा कि बैंक शाखा के नजदीक ही ये बीसी लोकेशन खोले जायें.
उन्होंने जानकारी दी कि 12 अप्रैल को बैंक का स्थापना दिवस है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा गोद लिये गये पैठना गांव में पीएनबी उजाला कार्यक्रम के तहत गांव के चौक-चौराहों पर चार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं. ये सोलर लाइटें पूरी ऑटोमेटिक मशीन से जुड़ी हुई हैं. शाम के पांच बजे यह अपने आप जलने, जबकि सुबह होते ही स्वयं बंद हो जायेगा.
10 बच्चियों को लाडली योजना का लाभ
पैठना गांव स्थित विद्यालय के अनुसूचित जाति, जनजाति के 10 बच्चियों को पीएनबी लाडली योजना के तहत ड्रेस, नोटबुक, कलम दिये गये. इसके अलावा उन्हें रात्रि में पढ़ने के लिए सोलर लैंप भी दिये गये. इसके अलावा उन्हें रात्रि में पढ़ने के लिए सोलर लैंप भी दिये गये. स्कूल की छात्र-छात्राओं के बीच बैंक में खाता खोलने तथा बैंकिंग सेवा से जुड़ने के लिए बैंकिंग साक्षरता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
नेपुरा में एटीएम का उद्घाटन
पूर्व से संचालित पीएनबी अंधना शाखा में जगह की कमी को देखते हुए शनिवार को इस शाखा को नये भवन में शिफ्ट किया गया. इसके अलावा नेपुरा मोड़ पर नया एटीएम का शनिवार को मंडल प्रमुख कुलदीप शर्मा ने उद्घाटन किया.
19 एटीएम पर सोलर प्लेट
पीएनबी एटीएम को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल क्षेत्र में 19 एटीएम को सोलर प्लेट से जोड़ा गया है. श्री शर्मा ने बताया कि बैंक की 14 शाखाओं में कैश/चेक डिपॉजिट मशीन लगाये गये हैं. बैंक की 19 शाखाओं में पासबुक प्रिंट मशीन लगाये गये हैं. मंडल प्रमुख ने बताया कि पीएनबी की शाखाओं में पैन कार्ड के लिए आवेदन भी लिये जा रहे हैं.
नौ लाख करोड़ का लक्ष्य प्राप्त
श्री शर्मा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मंडल क्षेत्र के आठ जिलों नालंदा,नवादा,लखीसराय,मुंगेर,भागलपुर, बांका,शेखपुरा व जमुई की बैंक शाखाओं के माध्यम से नौ लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा किया गया है. 4250 करोड़ का बैंक ने बिजनेश किया है. उन्होंने बताया कि बैंक को एक्सीलेंस अवार्ड,सीएसआर अवार्ड,इंदिरा गांधी शील्ड प्रतियोगिता का अवार्ड व बेस्ट विजिलेंस अवार्ड से नवाजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement