Advertisement
हेडमास्टर से दिनदहाड़े 49 हजार की लूट
बिहारशरीफ/हरनौत : बाइक सवार दो अपराधियों ने हेडमास्टर से दिनदहाड़े 49 हजार रुपये लूट लिये. यह घटना जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के मछली बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सागर पर प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर शंभु पटेल गुरुवार को हरनौत शाखा के […]
बिहारशरीफ/हरनौत : बाइक सवार दो अपराधियों ने हेडमास्टर से दिनदहाड़े 49 हजार रुपये लूट लिये. यह घटना जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के मछली बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर घटी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सागर पर प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर शंभु पटेल गुरुवार को हरनौत शाखा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से पोशाक राशि 46 हजार रुपये निकाल कर उक्त रुपये को एक झोले में रख कर साइकिल से स्कूल जा रहे थे. झोला में उनका खुद का तीन हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड व तीन पासबुक भी था. ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पीछे से बाइक सवार बदमाश साइकिल से झोला खींच कर फरार हो गये.
घटना के तत्काल बाद इसकी सूचना हरनौत थानाध्यक्ष को दी गयी. हेडमास्टर द्वारा इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि हेडमास्टर राशि से भरे झोले को साइकिल के पीछे कैरियर में बांध कर जा रहे थे.
झोला गिरने की बात थानाध्यक्ष ने कही है. इस मामले की जांच की जा रही है. इसी तरह की दूसरी घटना गुरुवार को ही मध्य विद्यालय कोइलामा की प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी के साथ घटी. वह हरनौत बाजार में सब्जी खरीद रही थी. इसी दौरान एक बदमाश ने उनका पर्स छीन लिया.पर्स में एक हजार रुपये,घर की चाबी व दूसरे आवश्यक कागजात रखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement