Advertisement
बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका
गला में रस्सी फंसा कर दिया घटना को अंजाम बिहारशरीफ/सरमेरा : सरमेरा थाना क्षेत्र के बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी के निकट सोमवार की अहले सुबह झाड़ी से सात माह की नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने उक्त […]
गला में रस्सी फंसा कर दिया घटना को अंजाम
बिहारशरीफ/सरमेरा : सरमेरा थाना क्षेत्र के बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी के निकट सोमवार की अहले सुबह झाड़ी से सात माह की नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
शव की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने उक्त स्थल पर पहुंच कर शव का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अन्यत्र गला दबा कर हत्या कर उक्त बच्ची के शव को इस स्थल पर फेंक दिया गया है. इस संबंध में स्थानीय थाने में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. शव बरामद होने को लेकर आम जनों के तर-तरह की चर्चाएं एवं कयास लगाये जा रहे है. क्षेत्र में सात माह की बच्ची के शव मिलने के बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि बच्ची के लालन-पालन से डरे किसी के द्वारा उक्त निर्मम घटना को अंजाम दिया गया है.
थानाध्यक्ष बताते है कि बच्ची के गले पर काले रंग के गहरे निशान पाये गये हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबा कर या गले में रस्सी फंसा कर की गयी है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है. चूंकि यह मामला ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता है. ऐसे में सात माह की मृत बच्ची का यह मामला दबाया नहीं जा सकता. थाना पुलिस क्षेत्र के कई गांवों के लोगों से उक्त बच्ची के संबंध में जानकारी ली है. हालांकि अभी तक कोई ठोस जानकारी पुलिस के समक्ष नहीं आयी है. यहां बता दें कि रविवार को भी बिहारशरीफ स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप एक नाले से तीन माह की बच्ची का शव पाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement