11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बचाव की तैयारी शुरू,सूची भेजने का निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग ने एहतियात बरतने के उपाय बताये बिहारशरीफ. बरसात के मौसम को देखते हुए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख में विभिन्न विभागों द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएचइडी भी इसके लिए […]

आपदा प्रबंधन विभाग ने एहतियात बरतने के उपाय बताये
बिहारशरीफ. बरसात के मौसम को देखते हुए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख में विभिन्न विभागों द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएचइडी भी इसके लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में शरण स्थली का चयन किया जा रहा है.
इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक से दो ऊंचे स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है. बाढ़ की स्थिति में पीएचइडी द्वारा इन चिह्नित स्थानों पर पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था की जायेगी व अस्थायी शौचालय का निर्माण किया जायेगा. जिले के 20 प्रखंडों में से चार प्रखंडों द्वारा पंचायतवार एक से दो ऊंचे स्थलों को चिह्नित कर पीएचइडी काे सूची उपलब्ध करा दी गयी है. सूची उपलब्ध कराने वाले प्रखंडों में रहुई, अस्थावां, सरमेरा व हरनौत प्रखंड शामिल है. अन्य प्रखंडों को यह सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि ससमय बाढ़ से निबटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली जाये. प्रखंडों से ऊंचे स्थानों की प्राप्त सूची के आधार पर पीएचइडी द्वारा शौचालय व चापाकल की व्यवस्था की जायेगी.
बाढ़ से बचाव की ऐसे करें तैयारी
1़ स्थानीय ऊंचे स्थान की ओर भागने का रास्ता सोच कर रखें. कुछ रास्तें बंद हो सकते हैं. इसलिए एक से अधिक रास्ता सोच कर रखें.
2़ आपातकालीन सेवाएं जैसे पुलिस, अस्पताल, फायर ब्रिगेड का फोन नंबर अपने पास रखें और घरवालों को भी दे दें.
अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बाढ़ की संभावना हो तो पहले से ही कुछ वस्तुओं को इकट्ठा कर के रखें, जैसे – प्लाइवुड,प्लास्टिक,काठ,कील,हथौड़ा, आरी, बेलचा, खुरपा, बालू से भरा बोरा
टार्च व अतिरिक्त बैटरी,बैंडेज, गौज, कटने-जलने की दवा, पेट खराब, बुखार, दर्द इत्यादि की दवा तथा वैसी दवाएं जो घर के सदस्य नियमित रूप से लेते हैं, पीने के पानी का बोतल, घर के कीमती सामानों की सूची और उसकी तसवीर
घर के पहली मंजिल की दीवारों में लीकेज से बचने के लिए उन्हें जलरोधक केमिकल से सील करें. घर के गंदे पानी की ड्रेनेज में वॉल्ब लगाये, जिससे कि बाढ़ का पानी वहां से घर में घुसने न पायें. घर के गीजर, फर्नेस, स्विच, प्लग प्वाइंट कमरे के ऊपरी हिस्से में लगाये.
अपने परिवार वालों को आपात स्थिति के लिए रखें तैयार :
आफत आने पर यह संभव है कि आप और आनके घर वाले दफ्तार, कार्यस्थल या पाठशाला में फंस जायें. इस स्थिति में दूसरे शहर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को पहले से ही संपर्क व्यक्ति बना कर रखे. यह जरूर जांच ले कि घर में सबको इन व्यक्तियों का नाम, पता और उनका टेलीफोन नंबर पता है. बिजली पानी और गैस की लाइन बंद करना सीखें और घर के सभी व्यक्तियों को सिखायें. बाढ़ के समय इन्हें बंद करना आवश्यक हो जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी :
”बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को किसी ऊंचे स्थान पर शेल्टर दिया जाता है. इसलिए ऊंचे स्थानों का चयन करके वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की तैयारी पूर्व से की जाती है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आधार पर सभी प्रखंडों से पंचायतवार ऊंचे स्थानों को चयनित कर सूची बना कर पीएचइडी को उपलब्ध कराने को कहा गया है. बाढ़ की स्थिति में वहां विभाग द्वारा शौचालय व पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था की जायेगी.”
– मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें