स्मार्ट सिटी. बिहारशरीफ को अगले राउंड का करना होगा इंतजार
Advertisement
तीसरे राउंड में भी नालंदा ”स्मार्ट” नहीं
स्मार्ट सिटी. बिहारशरीफ को अगले राउंड का करना होगा इंतजार बिहारशरीफ : देश के 40 शहारों के बीच स्मार्ट सिटी के लिये बिहारशरीफ संघर्ष कर रहा था. केंद्र सरकार के नगर विकास विभाग के द्वारा जारी तीसरे राउंड में बिहारशरीफ शहर को जगह नहीं मिल पाया है. पिछले तीन टर्म से स्मार्ट सिटी में जगह […]
बिहारशरीफ : देश के 40 शहारों के बीच स्मार्ट सिटी के लिये बिहारशरीफ संघर्ष कर रहा था. केंद्र सरकार के नगर विकास विभाग के द्वारा जारी तीसरे राउंड में बिहारशरीफ शहर को जगह नहीं मिल पाया है. पिछले तीन टर्म से स्मार्ट सिटी में जगह बनाने के लिये बिहारशरीफ मशक्कत कर रहा है. देश के 99 शहरों का चयन स्मार्ट सिटी बनाने के लिये चयन किया गया था.
इसमें बिहारशरीफ नगर निगम भी शामिल था. मार्च माह में एक बार फिर से स्मार्ट सिटी का प्रपोजल बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया था. दूसरे चरण में मात्र चार से पांच अंक कम रहने के कारण बिहारशरीफ पीछे रह गया था. शुक्रवार को केंद्रीय नगर विकास मंत्री के द्वारा जारी की गयी सूची में देश के 30 शहरों का चयन किया गया है.
इसमें बिहारशरीफ शहर नहीं है.स्मार्ट सिटी की दौड़ में बिहारशरीफ के पिछड़ने पर लोगों में मायूसी है. लेकिन नगर निगम का कहना है कि मेहनत तो काफी की गयी थी. अब अगले चरण का इंतजार करना होगा. वैसे स्मार्ट सिटी के लिये एकदम बेहतर प्रपोजल बनाया गया था.स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलता तो 1798 एकड़ क्षेत्रफल को विकसित करने का मौका मिलता. पहले राउंड में जो प्रपोजल दिया गया था वह शहर का विस्तार व ग्रीन फील्ड का था. दूसरे चरण में जो प्रपोजल बना है उसमें शहर को विकास करने की प्रमुखता है. इसके लिए शहर के 46 वार्डों के कुछ–कुछ एरिया को लिया गया है.
स्मार्ट सिटी के प्रपोजल के अनुसार डेढ़ लाख लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रपोजल बनाया गया था. इसी प्रकार प्रपोजल में नालियों के पानी की निकासी करना शहर के लिए योजना बनायी गयी थी. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में गंदे जल को फिल्टर करने की प्राथमिकता दी गयी थी. नालियों के पानी की निकासी के लिए शहर की संरचना के अनुसार अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण कराये का प्रपोजन बना था.
शहर की सभी नालियों को बड़े नाले से जोड़ने और एक स्थान पर उक्त नालियों के पानी को फिल्टर करने के लिए मशीन लगाने की योजना भी थी.
उक्त पानी से जरूरत के अनुसार शहर के बाहर खेतों तक पहुंचाने का विकल्प दिया गया था.
अधिकारी के अनुसार
स्मार्ट सिटी का दर्जा बिहारशरीफ को किन कारणों से पीछे रह गये इसका मंथन किया जा रहा है.
कौशल कुमार, आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement