-टाउन हॉल में आयोजित मीटिंग के दौरान नहीं रखी महापौर के प्रोटोकॉल का ख्याल – मान मनौव्वल के बाद अपनी सीट पर बैठीं महापौर मुजफ्फरपुर. टाउन हॉल में आयोजित समीक्षा मीटिंग के दौरान महापौर निर्मला साहू की बैठने को लेकर जो व्यवस्था की गयी थी. इसमें महापौर को लेकर तय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. मंच के ऊपर महापौर की कुर्सी बीच में रहती है. लेकिन, सोमवार को सीट का जो निर्धारण किया गया था. इसमें महापौर को मंच पर एक तरफ बैठा दिया गया था. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर ने मीटिंग के दौरान ही इस तरह से मंच पर व्यवस्था करने को लेकर नगर आयुक्त से सवाल-जवाब करते हुए जांच के आदेश दिये. बाद में मान मनौव्वल के बाद महापौर पर प्रोटोकॉल के अनुसार बीच वाली कुर्सी पर बैठीं. तब मीटिंग शुरू हुआ. इधर, देर शाम पत्र लिखकर महापौर ने नगर आयुक्त से 24 घंटे के भीतर जांच के साथ कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने प्रोटोकॉल का सीधा-सीधा उल्लंघन बताया है. इधर, नगर आयुक्त नवीन कुमार का कहना है कि हॉल के अंदर सीसीटीवी लगा है. इसके आधार पर जांच करायी जायेगी. किस स्तर पर कुर्सी व नेम प्लेट रखने में चूक हुई. इसकी जांच कर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है