19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना के भाव में गिरावट से व्यापारियों को नहीं मिल रहा 24 कैरेट सोना

सोना के भाव में गिरावट से व्यापारियों को नहीं मिल रहा 24 कैरेट सोना

मुजफ्फरपुर. लगातार सोना चांदी के भाव में गिरावट से सर्राफा व्यवसायियों के व्यापार में बहुत प्रभाव पड़ा है. सर्राफा व्यवसायियों को 24 कैरेट सोना नहीं मिल पा रहा है. यह बात केवल इस शहर की नहीं बल्कि बड़े शहरों में यही स्थिति है. ज्वैलरी खरीदने वाले ग्राहक तो बाजार में गिरते भाव को लेकर इस इंतजार में है कि अभी भाव और गिरेगा तो वह खरीदारी करेंगे. सर्राफा व्यवसायी अधिक भाव में ज्वैलरी खरीदकर आज घटे भाव में जेवर बेचने से काफी परेशान है. क्योंकि जिस तरह से बीते सोने-चांदी के व्यापार में अचानक भाव के नीचे स्तर पर आ जाने से बहुत ही बुरा असर पड़ा है, क्योंकि उन्होंने अधिक कीमत पर ज्वैलरी खरीदी थी और उन्हें ग्राहक को घटे भाव में ज्वैलरी बेचना है. अगर वह ग्राहक को मना करते है तो इससे उनका ग्राहक से संबंध खराब होगा. ऐसे में सर्राफा व्यवसायी अभी गिरे हुए भाव में 24 कैरेट सोना की खरीदारी करना चाहते है, ताकि जब भाव बढ़े तो वह अपने इस घाटे की भरपायी कर सके. वहीं बड़े व्यवसायी जो छोटे व्यवसायियों को 24 कैरेट सोना बेचते है उन्होंने 24 कैरेट शिल्ड गोल्ड को दबा दिया है ताकि उन्हें नुकसान नहीं हो. ऐसे में छोटे व्यवसायियों को 24 कैरेट सोना को लेकर परेशानी हो रही है. बीते करीब चार पांच दिनों में सोना के भाव में 5000 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई है. एक तो छोटे व मध्यम व्यवसायी पहले से ही परेशान है क्योंकि भाव अधिक बढ़ने पर पहले से ही व्यापार प्रभावित है. लेकिन अधिक भाव में खरीदे गये ज्वैलरी को कम दाम में बेचने पर घाटे की भरपायी व्यापारी को 24 कैरेट सोना से कर सकते है. लेकिन कीमत कमने पर उन्हें सोना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. 24 कैरेट सोना के ग्राहक बहुत कम है, यह सोना गिने चुने ग्राहक निवेश के लिए खरीदते है. क्योंकि ज्वैलरी बेचने पर दस प्रतिशत बट्टा कटता है. लेकिन 24 कैरेट शिल्ड सोना की पूरी कीमत मिलती है. इधर, सर्राफा संघ के ज्वाइंट सेकेट्री भोला प्रसाद ने बताया कि अभी मार्केट में 24 कैरेट सोना नहीं मिल रहा है. इसकी डिमांड बढ़ी हुई है. छोटे-बड़े व मध्यम व्यवसायी महंगे भाव में जेवर खरीदकर कम भाव मेें बिक्री से परेशान है. छोटे शहर की बात छोड़ दे बड़े शहरों में भी यह उपलब्ध नहीं है. 24 कैरेट सोना के ग्राहक भी लौट रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें