23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉजिटिव मिले डेंगू मरीजों का होगा ऑडिट

पर्यावरण, पीने का पानी, गंदगी, सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर होगी जांच

मुजफ्फरपुर. डेंगू के बढ़ रहे मामले से चिंतित सरकार अब इस साल भी ऑडिट कराएगी. इसकाे लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. विशेष टीम जिला में यह ऑडिट करने आयेगी. इसमें जिला व राज्य के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. इस बाबत अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशाेक कुमार ने सिविल सर्जन काे पत्र भेज कर अवगत कराया है. पत्र में कहा है कि वर्ष 2023 व 2024 में अबतक जिलावार कितने पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, सबसे ज्यादा किस स्थान से मिले, उस इलाके का माहौल कैसा है, पीने के पानी की स्थिति, गंदगी, साफ-सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी. जिला में कुल कितने मरीजाें की जांच हुई, इसमें कितने पाॅजिटिव हुए, कितने मरीजों की माैत हुई है, इन सबका ऑडिट होगा. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि अबतक 18 मरीज डेंगू पाॅजिटिव मिले हैं. इसमें किसी की भी माैत नहीं हुई है. सबसे अधिक मुशहरी पीएचसी में सबसे अधिक पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर शहरी क्षेत्र के मरीज मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें