शिक्षकों में विभाग के प्रति आक्रोश, एक करोड़ मुआवजा की मांग औराई. कड़ी धूप में स्कूल से घर लौट रहे प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी के एक शिक्षक की सोमवार की दोपहर लू लगने से मौत हो गयी. दिवंगत शिक्षक डाॅ. अविनाश कुमार अमर (55) मटिहानी में विगत 2014 से ही इतिहास विषय के शिक्षक थे. प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम ने बताया कि विद्यालय में गर्मी की छुट्टी नहीं दी गयी है़ कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा चलाना है़ कक्षा संपन्न होने के बाद शिक्षक अविनाश अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर शहर स्थित अपने घर सिकंदरपुर लौट रहे थे़ इसी दौरान मेडिकल ओवरब्रिज के निकट अचानक तबीयत खराब होने लगी तो उन्होंने अपने सहकर्मियों को सूचना दी़ आनन-फानन में पहुंचे सहकर्मियों ने उन्हें एसकेएमसीच ले गये़ आइसीयू में एडमिट करने के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका. शिक्षक मूल रूप से हथौड़ी थाना के नरमा कफेन गांव के रहने थे. माता-पिता की देखभाल के लिए शहर में रहते थे. उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं, दोनों अविवाहित है़ं दिवंगत शिक्षक की पत्नी सीतामढ़ी जिला में बाल विकास परियोजना में पर्यवेक्षिका के पद पर तैनात है़ं विशेष कक्षा के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही सरकार शिक्षक डाॅ. अविनाश कुमार अमर की मौत से शिक्षकों में आक्रोश है़ शिक्षकों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अधिक गर्मी को देखते हुए विद्यालय को बंद कर दिया जाता था़ लेकिन इस बार शिक्षक को कडी धूप में शिक्षक को विद्यालय जाने के लिए विवश किया जा रहा है़ शिक्षकों ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उनकी मौत पर प्रधानाध्यापक, शिक्षक आलोक प्रकाश, रूपेश कुमार, रेहान अहमद, ओम प्रकाश, संजीव कुमार, वेद प्रकाश, संतोष, चंदन कुमार, रत्नेश कुमार, दीपक कुमार समेत शिक्षकों ने दुख और आक्रोश व्यक्त किया है. शिक्षक संघ के प्रभात रंजन कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, सुधीर कुमार समेत शिक्षकों ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष कक्षा के नाम पर भीषण गर्मी में सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है