Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार के लोगों के लिये उन्होंने एक काम किया कि उनके घरों के लिये 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया. इससे अधिकतर लोगों को अब बिजली बिल नहीं देना पड़ता है. उसी तरह वह अब लोगों के घरों में एक काम और करने जा रहे हैं, जो भी लोग इच्छुक होंगे, उनके छतों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगायेंगे, इसके लिये लोगों को पैसा नहीं देना पड़ेगा. खर्चा सरकार उठायेगी.
सीएम ने इस दौरान 853 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने लोगों को वर्ष 2005 से पहले के दिन की याद दिलाई और कहा कि एक वक्त वह था, जब शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन उनकी सरकार ने तस्वीर बदल दी है. सभी का विकास हो रहा है.
दुनिया का सबसे अधिक बेड वाला अस्पताल होगा पीएमसीएच
नीतीश कुमार ने कहा कि जब उनकी सरकार आयी तो बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की. इसी वर्ष तीन लाख 68 हजार नियोजित शिक्षकों की बहाली की. 2023 में बीपीएससी के तहत दो लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली हुई. स्वास्थ्य व्यवस्था का भी हाल आपलोग देखें हैं. पहले पीएचसी में एक महीने में 39 मरीज भी नहीं आते थे. अब हर महीने 11 हजार 600 मरीज आ रहे हैं. पहले राज्य में छह मेडिकल कॉलेज था, जो अब बढ़कर 12 हो गया है और 27 नया बनाया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएमसीएच में 5400 बेड बनाया जा रहा है. यह अधिकतम बेड वाला दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. आइजीआइएमएस में भी तीन हजार बेड की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. हमने पुल-पुलिया और एलिवेटेड सड़कें का निर्माण कराया. इससे सुदूर क्षेत्रों से पटना पहुंचने का समय कम हो गया.
प्रखंडों के अस्पताल बनेंगे विशिष्ट चिकित्सा केंद्र
सरकार जल्द ही सात निश्चय तीन का गठन करेगी. जिसके तहत दोगुना रोजगार और दोगुनी आय का लक्ष्य रखा जायेगा. अगले पांच वर्षों तक उद्योग लगाने मे जोर रहेगा. सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जायेंगे. बंद पड़ी चीनी मिलों को खोला जायेगा. एक नये बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना होगी.
डेयरी और मछली पालन को बढ़ावा दिया जायेगा. प्रत्येक प्रखंडों में अस्पतालों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति बनेगी. पटना में स्पोर्ट्स सिटी का विकास होगा और खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलेगी.
इसी वर्ष शुरू होगा पताही हवाई अड्डा का निर्माण कार्य: सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इसी वर्ष पताही हवाई अड्डा का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. 40 करोड़ की लागत से रनवे की टेंडर प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री ने मेट्रो का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है, वह अभी प्रोसेस में है. पुराने मुजफ्फरपुर काे अच्छा बनाने के लिये नया टाऊनशिप बनाया जाये, इस पर भी विचार किया जा रहा है. अभी जो बाहर के उद्यमी बिहार में रोजगार लगाना चाह रहे हैं, उनकी पहली पसंद मुजफ्फरपुर ही है.
फिलहाल सूबे का बजट तीन लाख 17 हजार करोड़ का है. अगला बजट और भी अधिक होगा, इससे विकास की गति बढ़ेगी. मुख्यमंत्री सूबे के लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं. इसका फायदा एक करोड़ 70 हजार घरों को मिल रहा है. बिहार से जो भी मजदूर बाहर काम करने जाते हैं, अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
माफिया राज पर नकेल, भूमि विवाद सुलझाने की पहल: विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास दिख रहा है, जिससे आम लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार दर्ज किया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर पावर सेक्टर तक में राज्य ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.
उन्होंने आगे कहा कि विकास की इस गति का सबसे बड़ा प्रमाण बिजली के क्षेत्र में देखने को मिला है. राज्य में बिजली की खपत में 11 गुना वृद्धि हुई है, जो औद्योगिक और घरेलू स्तर पर बढ़ती सक्रियता को दर्शाता है. सरकार का लक्ष्य आने वाले दिनों में ऊर्जा क्षेत्र को और भी सशक्त बनाना है ताकि हर घर और खेत तक निर्बाध बिजली पहुंचती रहे.
राज्य सरकार अब भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. भूमि विवादों के स्थायी समाधान के लिए ठोस पहल शुरू कर दी गई है. जमीन हड़पने वाले और भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध खनन रोकने के लिए बालू माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की रूपरेखा तैयार है.
इसे भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण को सौगात, बंजरिया, तेतरिया और बनकटवा में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज
