Muzaffarpur : घर में फंदे से लटकी मिली महिला, हत्या का आरोप

Muzaffarpur : घर में फंदे से लटकी मिली महिला, हत्या का आरोप

प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में शनिवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान गांव के रविंद्र साह की 20 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. गायघाट थाना क्षेत्र के जांता निवासी मृतका के पिता शनिचर साह ने बताया कि दो साल पहले काजल की शादी हुई थी. उसका पति दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. उन्होंने आशंका जतायी कि उसके पति ने ही हत्या कर फंदे से लटका दिया है. थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि शंकरपुर से संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका महिला का शव बरामद किया गया है़ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा. परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >