Muzaffarpur : डीजे लेकर जा रहा टोटो सड़क किनारे पलटा, सवार की मौत

Muzaffarpur : डीजे लेकर जा रहा टोटो सड़क किनारे पलटा, सवार की मौत

प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के जोगनी-पैगंबरपुर सड़क पर जोगनी गांव के निकट रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार से जा रहा टोटो पलट गया़ इस घटना में सवार मुकेश पासवान (30) की मौत हो गयी. मृत युवक मुजफ्फरपुर शहर के अतरदह पोखरियापीर का निवासी था. सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि युवक (मृतक) टोटो पर डीजे लेकर बरियारपुर जा रहा था. इसी दौरान टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस चालक ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसे युवक को सकरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस रेफरल अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >