Muzaffarpur : खुटौना मोड़ पर पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Muzaffarpur : खुटौना मोड़ पर पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के खुटौना मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला़ घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मृत युवक की पहचान हरपुर बक्स गांव के लालबाबू चौधरी के पुत्र उमेश कुमार (28) के रूप में हुई. डायल 112 की टीम के बाद घटनास्थल पर पहुंची मीनापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उमेश (मृतक) के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र बाइक से तेल लाने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही कोहराम मच गया. उसकी पत्नी ममता देवी और मां रिंकू देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उमेश के परिवार में पत्नी और दो पुत्र आदर्श कुमार (6) एवं आशीष कुमार (4) है. पत्नी रोते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी़ पुलिस ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >