प्रतिनिधि, औराई प्रखंड मुख्यालय स्थित मकसूदपुर मौजे में अतिक्रमण को लेकर रविवार को मापी की गयी और रेड मार्किंग (लाल निशान) की गयी. औराई बाजार निवासी ललित मोहन शाही, रामनाथ साह, रौशन समेत आधा दर्जन लोगों के आवेदन पर सीओ गौतम कुमार सिंह ने मकसूदपुर मौजे स्थित औराई बाजार में मापी करायी़ इस दौरान सभी लोगों को संतुष्ट करते हुए अंचल अमीन विपुल तिवारी, इंद्रजीत कुमार, आदर्श कुमार, मोहित कुमार व निजी अमीन मोहम्मद रफीक ने मापी स्थल पर रेड मार्किंग की़ इसके बाद लोगों से आग्रह किया गया कि अतिक्रमण वाली जगह को खाली कर दें, अन्यथा बुलडोजर चलने पर उसका खर्च भी संबंधित लोगों से लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
