Muzaffarpur : पोखर से महिला का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

Muzaffarpur : पोखर से महिला का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के धनौर स्थित बीरबटौवा पोखर से एक सड़ा-गला शव पुलिस ने बरामद किया. शरीर का अधिकांश भाग गल जाने से पहचान नहीं हो सकी है़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण खेत देखने गये थे. उसी दौरान पोखर में शव उपलाते देख पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस को भेजकर शव को पानी से निकलवाया गया. शव देखने से लगता है कि एक माह मौत हुई होगी, जिस कारण शरीर का पूरा मांस गल चुका है, जिस कारण शरीर कंकाल की तरह दिख रहा था. शव लगभग 40 वर्षीय महिला का प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि कटरा थाने में गुमशुदगी का कोई मामला दर्ज नहीं है. लोगों ने आशंका जतायी कि शव कहीं दूसरी जगह से लाकर पोखर में फेंक दिया गया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >