मुजफ्फरपुर-कपरपुरा डबल लाइन पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने बनाया शॉर्टकट प्लान

Muzaffarpur: छह महीने से अटकी मुजफ्फरपुर-कपरपुरा डबल रेललाइन पर अब ट्रेनों की रफ्तार लौटने वाली है. बीबीगंज आरओबी की वजह से रुका परिचालन रेलवे ने अस्थायी क्रॉस प्वाइंट बनाकर शुरू करने का फैसला लिया है. इससे सीतामढ़ी और मोतिहारी रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच बनने वाले डबल रेललाइन पर ट्रेनों के परिचालन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. करीब छह महीने से बीबीगंज आरओबी के कारण अटकी इस परियोजना को शुरू करने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक रास्ता निकाल लिया है. समस्तीपुर रेल मंडल का ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग विभाग एक नया डायग्राम तैयार कर रहा है, जिससे जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी.

दो जिला के लोगों को होगा फायदा

बीबीगंज में नया आरओबी बनने तक डबल लाइन के इस्तेमाल के लिए सदातपुर में एक अस्थाई क्रॉस प्वाइंट बनाने की तैयारी है. इस क्रॉस प्वाइंट का पूरा नियंत्रण कपरपुरा स्टेशन के पास होगा. सदातपुर और मुजफ्फरपुर के बीच एक ही डाउन लाइन का इस्तेमाल होगा. सीतामढ़ी और बापूधाम मोतिहारी से आने वाली ट्रेनें इसी लाइन के जरिए मुजफ्फरपुर जंक्शन तक पहुंचेंगी. जैसे ही बीबीगंज आरओबी का निर्माण पूरा होगा, इस अस्थाई क्रॉस प्वाइंट को हटा दिया जाएगा और लाइनों को सीधे जंक्शन की लाइन नंबर 21 से जोड़ दिया जायेगा.

लाइन नंबर 21 को विस्तार देने का काम शुरू

रेलवे ने जंक्शन की लाइन नंबर 21 को बीबीगंज रेलवे गुमटी संख्या 04 (स्पेशल) से होते हुए आरओबी तक बिछाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इस कार्य को पूरा करने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी अवधि में आरओबी का काम भी पूरा हो जायेगा. इसके बाद परिचालन को शुरू कर दिया जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्यों अटकी थी लाइन

मुजफ्फरपुर-कपरपुरा डबल लाइन का काम छह महीने पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन बीबीगंज आरओबी के पास पेच फंसने के कारण नई लाइन को जंक्शन से जोड़ा नहीं जा सका था. अब रेलवे के इस नये इंजीनियरिंग डायग्राम से मोतिहारी और सीतामढ़ी रूट की ट्रेनों को बड़ी राहत मिलेगी और जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव में कमी आयेगी.

इसे भी पढ़ें: नाम के समाजवादी नेताओं ने डुबोई RJD की लंका, विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा हमला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >