प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर कन्हारा हरदास के पास फैक्ट्री के समीप शुक्रवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. पहचान होने पर परिजनों ने शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया़ बताया कि फोरलेन पर स्थित पुल के नीचे गड्ढे में लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया, एसआई शम्भू नाथ चौधरी, अन्नपूर्णाना कुमारी और डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से शव की शिनाख्त करायी. मृतका गांव के ही रामज्ञानी महतो की 75 वर्षीय पत्नी कलवा देवी के रूप में हुई. महिला के नाती दिलीप कुमार, सुनील कुमार, उमेश महतो सहित अन्य परिजनों ने गले में चांदी की हंसुली देखकर शव की पहचान की. इसके बाद शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया गया कि महिला (मृतका) 24 दिसंबर-2025 की शाम घर से चारा लाने के लिए निकली थी. इसके बाद गायब हो गयी. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने कुत्ते को फोरलेन पर बनी पुलिया के नीचे देख कर झांका तो शव था. इसके बाद शोर मचाकर लोगों को बुलाया. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि शव गल चुका है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और गांव ले जाकर दाह-संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
