मुजफ्फरपुर.ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित मेसर्स पारस पेट्रोल पंप आइओसीएल के संचालक अमित कुमार ने 79 लाख रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सीतामढ़ी के डुमरा निवासी गुड्डू कुमार को आरोपी बनाया है. अमित ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में उनके पंप से गुड्डू कुमार ने 79 लाख रुपये का तेल टावर में डालने के लिए लिया. लेकिन, अब पैसा देने से इनकार कर रहा है. उसको तरह- तरह से धमकी दी जा रही है. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक अमित कुमार के आवेदन पर 79 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है