11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी विक्रेता का अगवा पुत्र पांच घंटे में गन्नीपुर हॉस्टल से बरामद, संचालिका गिरफ्तार

हॉस्टल का बकाया 40 हजार रुपये नहीं चुकाने पर किया था अगवा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बजरंग चौक निवासी सब्जी विक्रेता लक्ष्मी साह के पुत्र प्रियांशु राज (11) का गुरुवार की देर शाम घर से अपहरण कर लिया गया. एक लड़का व लड़की उसे बाइक पर जबरन बैठाकर साथ ले गए. घटना के समय लक्ष्मी साह परिवार के किसी दूसरे सदस्य को डॉक्टर से दिखाने के लिए शहर आये थे. रात 10 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया कि अगर हाॅस्टल का पैसा जमा नहीं करोगे तो बेटे को मार डालेंगे. इसके बाद परिजन रात्रि 11 बजे कांटी थाने में इसकी शिकायत किये. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर बच्चे को पांच घंटे के अंदर गन्नीपुर स्थित एक स्कूल के हॉस्टल से बरामद कर लिया. वहीं, हॉस्टल संचालिका को गायघाट थाना से 500 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया है. छात्र के अपहरण में शामिल संचालिका के ब्वॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि दामोदरपुर बजरंग चौक के रहने वाले लक्ष्मी साह के पुत्र प्रियांशु राज (11) का गुरुवार की देर शाम अपहरण कर लिया गया था. परिजन रात्रि 11 बजे थाने में शिकायत किये. बताया कि रात्रि 10 बजे कॉल आया कि अगर स्कूल व हॉस्टल की फीस नहीं दी तो बेटा नहीं मिलेगा. इसपर कांटी थानेदार सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम बनी और बच्चे को बरामद कर लिया गया.

हाॅस्टल का 40 हजार पाने को रची थी साजिश

कांटी थानेदार ने बताया कि सब्जी विक्रेता का पुत्र प्रियांशु राज पहले गन्नीपुर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ता था. इस दौरान स्कूल व हॉस्टल का 40 हजार से अधिक रुपये बकाया हो गया . इसके बाद सब्जी विक्रेता अपने बच्चे को हॉस्टल से निकाल कर ले आया. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. गिरफ्तार हॉस्टल संचालिका 40 हजार रुपये बकाया होने की बात कह रही थी. वहीं, सब्जी विक्रेता 30 हजार रुपये कह रहा था. इसी बात को लेकर बच्चे का घर से अपहरण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें