गैस कटर से कैश बॉक्स काटकर ले गये चोर, करीब 23 लाख रुपये थे एसडीपीओ ने की जांच, कहा-एटीएम चोर गिरोह पर रखें नजर प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से चोरी के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ इसमें हिताची पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता श्यामसुंदर कुमार ने एटीएम में 23 लाख 64 हजार पांच सौ रुपये होने की बात कही है़ हालांकि मामले में अबतक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है़ मामले को लेकर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की़ साथ ही करजा पुलिस को सभी एटीएम चोरों के गिरोह पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई की बात कही़ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है़ इतनी बड़ी रकम एटीएम में रखे जाने के सवाल पर भी पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि महिला चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, यह पहली बार हुई है़ पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है़ जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है़ साथ ही चोरों को गिरफ्तार भी किया जायेगा़ जानकारी हो कि उक्त एटीएम को चोर गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स ले भागे थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है