17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : कोरोना का कहर, विधायक समेत चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus in Bihar विधायक व मुजफ्फरपुर शहर के चार डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गये हैं. मुजफ्फरपुर में बुधवार काे 54 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले. इनमें शहर के चार डॉक्टर भी हैं.

मुजफ्फरपुर : अररिया जिले में एक विधायक व मुजफ्फरपुर शहर के चार डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गये हैं. मुजफ्फरपुर में बुधवार काे 54 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले. इनमें शहर के चार डॉक्टर भी हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 358 हो गयी है, जो चार डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से एक पटना एम्स में भर्ती कोरोना संंक्रमित जिले के एक चिकित्सक का इलाज करनेवालेे भी शामिल हैं. जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल के एक चिकित्सक दो दिन पहले गंभीर हालत में पटना एम्स में भर्ती कराये गये हैं.

इसके पहले जुरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने बताया कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन मरीजाें काे देर रात काेराेना केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को होम कोरेंटिन किया गया है. साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कार्यरत एक रेलवे कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद सहकर्मियों व परिचालन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप है. बुधवार को अफरातफरी का माहौल रहा.

कई रेलवे कर्मचारियों ने अपनी छुट्टी के लिए अर्जी भी दे दी है. जानकारी के अनुसार कर्मी सोनपुर का रहने वाला है. वह रोज ट्रेन से आता जाता था. करीब 15 दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी थी. उसे खांसी व सांस लेने में तकलीफ थी. इसके बाद उसने एक दिन ड्यूटी थी. फिर उसने अपनी जांच रेलवे सेंट्रल अस्पताल में करायी. जहां मंगलवार की देर रात उसकी रिपोर्ट आयी. उसे आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. इधर, अररिया में एक विधायक भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. अररिया में 121 मामले आये हैं, जिनमें 101 स्वस्थ हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें