13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन में देरी पर हुई कार्रवाई, मेधा सूची जारी नहीं करने पर पंचायत सचिवों को शोकॉज

कक्षा से एक से पांच तक के शिक्षक नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं करने पर जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवों को शोकॉज किया है. जिलाधिकारी ने मंगलवार को 13 पंचायत सचिव और एक नगर पंचायत के कार्यपालक को पत्र भेज कर जवाब मांगा है.

कक्षा से एक से पांच तक के शिक्षक नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं करने पर जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवों को शोकॉज किया है. जिलाधिकारी ने मंगलवार को 13 पंचायत सचिव और एक नगर पंचायत के कार्यपालक को पत्र भेज कर जवाब मांगा है.

डीएम ने मोतीपुर के राज जसौली, कटरा के राज पहसौल, बंधपुरा, गायघाट के राजकेवटासा, महम्मदपुर, सुरा मैठी, राज वशंत, परमजीवर ताराजीवर, बभनगामा रतवारा, औराई के विंदवारा पश्चिम, राजखंड उत्तरी, राजखंड खंड भलुआ शामिल हैं. इसके अलावा साहेबगंज के कार्यपाल अधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि मेधा सूची का प्रकाशन 27 नवंबर को ही होना था, लेकिन अबतक यह एनआइसी पर अपलोड नहीं हो सकी है. अधिकारी के पत्र के बाद भी इसमें लापरवाही बरती जा रही है. डीएम ने सभी से दो दिन के अंदर जवाब मांगा है.

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने भी मोतीपुर के बीडीओ, पंचायत सचिवों को पत्र लिखकर तीन दिनों में औपबंधिक मेधा सूची की हार्ड काॅपी जमा करने का निर्देश दिया है.

Also Read: Srijan Scam Bihar: बिहार के सृजन घोटाले में और 100 करोड़ का गबन आया सामने, जानें सरकारी खजाने में सेंधमारी का कैसे हुआ खुलासा

डीइओ के साथ डीपीओ स्थापना मो जमालुद्दीन ने भी सभी बीइओ और पंचायत सचिवों को पत्र जारी किया है. उन्होंने कक्षा से एक पांच तक के नियोजन में आयी आपत्तियों को पूरे नियम के साथ निराकरण करने का निर्देश दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें