मुजफ्फरपुर : गांधी के आंदोलन से पूर्व लोगों का यह विश्वास था कि हिंसा से ही आगे बढ़ा जा सकता है, परंतु गांधी ने इस विचार काे बदला. उन्होंने साबित कर दिया कि अहिंसा व सत्याग्रह से भी अंग्रेजों से देश को आजादी दिलायी जा सकती है. शुरुआत में गांधी का विरोध भी हुआ, लेकिन उन्होने सत्याग्रह के बल पर देश आजाद करा लिया.
उक्त बातें प्रख्यांत गांधीवादी राजीव रंजन गिरी ने कही. वे रविवार को श्रीनवुयवक समिति सभागार में महात्मा गांधी के संघर्ष की संस्कृति व सत्याग्रह विषयक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. डॉ अरुण कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ देवव्रत अकेला, अरविंद वरुण, अशोक भारती, राकेश रंजन, डॉ पूनम सिंह, रमेश कुमार केजरीवाल, महेश पटेल, तारकेश्वर कुमार, अमरनाथ गुप्ता ने भी विचार रखे. अध्यक्षता लक्षणदेव प्रसाद सिह व संचालन रणवीर अभिमन्यु ने किया.