चमकी बुखार से मौत का मामला
Advertisement
डीएम ने मांगी रिपोर्ट मेडिकल पहुंचीं सीएस
चमकी बुखार से मौत का मामला मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शुक्रवार को चमकी-बुखार से पीड़ित पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. शनिवार की सुबह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी मांगी. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने एसकेएमसीएच पहुंच कर बच्चों की मौत का ब्योरा लिया. उन्होंने शिशु […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शुक्रवार को चमकी-बुखार से पीड़ित पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. शनिवार की सुबह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी मांगी. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने एसकेएमसीएच पहुंच कर बच्चों की मौत का ब्योरा लिया. उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी से बच्चों की बीमारी के बारे में पूछा.
डॉ सहनी ने कहा कि एक बच्चा मोतिहारी से ही एइएस कंफर्म होकर आया था. अन्य तीन बच्चों की मौत हुई है, लेकिन उसकी बीमारी की जानकारी नहीं है. उनके ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.
हालांकि सीएस ने कहा कि एक ही बच्चे की मौत एइएस से हुई है. अन्य तीन बच्चों में एइएस कंफर्म नहीं थे. एक बच्चे को डायरिया व दूसरे को एनीमिया था. तीसरे बच्चे ने आते ही दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही बीमारी कंफर्म होगी.
बच्चों की मौत का लिया ब्योरा
पांच बच्चों की मौत से विभाग में हड़कंप
सीएस बोलीं, एइएस से एक ही बच्चे की मौत
जांच रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
चमकी बुखार के पांच बच्चों का चल रहा है इलाज
एसकेएमसीएच में फिलहाल पांच बच्चे चमकी-बुखार के भरती हैं. इनमें रूपक (पांच वर्ष), कृष (तीन वर्ष), आनंद (डेढ़ वर्ष), सुहनी (दो वर्ष) व आयुष (तीन वर्ष) शामिल है. इन बच्चों में एइएस कन्फर्म नहीं है. सभी का ब्लड सैंपल जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग में भेजा गया है. रिपोर्ट चार जून को आयेगी. डॉक्टर का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement