24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू. स्नातक पार्ट-टू की कॉपियों की जांच का मामला

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-टू की कॉपी जांच शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है. कॉपी जांच में लंबा गैप होने के कारण परीक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो गये हैं. दो जून से सब्सिडियरी की कॉपी जांच शुरू हुई है. इनमें कुछ विषयों की कॉपी की जांच 15 जून व कुछ […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-टू की कॉपी जांच शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है. कॉपी जांच में लंबा गैप होने के कारण परीक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो गये हैं. दो जून से सब्सिडियरी की कॉपी जांच शुरू हुई है. इनमें कुछ विषयों की कॉपी की जांच 15 जून व कुछ विषयों की 22 जून को कराने का फैसला परीक्षा विभाग ने लिया है. इसे लेकर शिक्षकों ने सवाल खड़े कर दिये हैं. बताया जा रहा है कि इसके पीछे साजिश है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि तिथि बढ़ेगी, तो कॉपी जांच में अतिरिक्त व्यय होगा, जिसका भार विवि पर पड़ेगा.

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के सह-संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि विवि का यहनिर्णय समझ से परे है. दो जून से कॉपी जांच विवि ने शुरू तो कर दी है. पहले सब्सिडियरी के एमआइएल, फिजिक्स, केमिस्ट्री व आर्ट्स के भूगोल, होमसाइंस जैसे विषयों की कॉपी जांच शुरू करायी गयी है. लेकिन अन्य विषयों के लिए अलग तिथि निर्धारित की गयी है. दो-दो तिथि अलग-अलग विषयों के लिए क्यों निर्धारित की गयी है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. अगर ऐसा होता है, तो विवि का नुकसान होगा. साथ ही कॉपी जांच में समय अधिक लगेगा.
इस वजह से रिजल्ट में भी देरी होगी. प्रोवीसी आरके मंडल ने बताया कि कॉपी जांच शुरू कर दी गयी है. पहले ऑनर्स की कॉपियां जांची जा रही है. इसके बाद अन्य काॅपियों की जांच होगी. जल्द ही रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें