27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों, विभागों में नहीं भेजे गये मार्क्स

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि अबतक कॉलेजों व विभागों में पीजी सेकेंड सेमेस्टर का मार्क्स व टीआर नहीं भेज सका है. इस वजह से लगातार थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में देरी हो रही है. नियम से रिजल्ट निकलने के एक सप्ताह के अंदर विभागों व कॉलेजों में टीआर पहुंच जाने चाहिए थे. पीजी सत्र 2014-16 की […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि अबतक कॉलेजों व विभागों में पीजी सेकेंड सेमेस्टर का मार्क्स व टीआर नहीं भेज सका है. इस वजह से लगातार थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में देरी हो रही है. नियम से रिजल्ट निकलने के एक सप्ताह के अंदर विभागों व कॉलेजों में टीआर पहुंच जाने चाहिए थे. पीजी सत्र 2014-16 की परीक्षा में पहले से ही करीब डेढ़ साल की देरी हो चुकी है.
दस माह बाद निकला सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट : पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा पिछले साल हुई थी, लेकिन दस माह बाद रिजल्ट निकाला. उसमें भी व्याप्क स्तर पर गड़बड़ी की बात सामने आयी. छात्र रवि कुमार ने बताया कि अबतक चारों सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं हुई है. इससे सत्र में लगातार देरी हो रही है. विवि अधिकारियों की मानें, तो अभी एक माह से अधिक समय थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में लग सकता है.
15 जून से होगी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा : पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र-2015-17) की परीक्षा में करीब डेढ़ साल देर हो चुकी है. विवि ने कुछ दिन पहले पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का डेट निकाला है. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक यूके दास ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 15 जून से होगी. सेकेंड सेमेस्टर का मॉर्क्स व टीआर जल्द ही विभागों व कॉलेजों में भेज दिया जायेगा. जल्द ही थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें