मुजफ्फरपुर : छात्र-छात्राओं के आधार पंजीकरण व उसका बैंक अकाउंट से सीडिंग कराने में पिछड़े प्रखंडों में अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने डीइओ और डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान से स्कूलवार/प्रखंडवार रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा है कि प्रखंडवार डाटा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पटना कैंप कार्यालय में इ-मेल से भेजना सुनिश्चित करें. राज्य स्तर पर समीक्षा के बाद पिछड़े प्रखंडों में लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यक उपाय किये जायेंगे.
हालांकि, कई जिलों की रिपोर्ट में निराशाजनक प्रगति बतायी जा रही है. इसको गंभीरता से लेते हुए अब बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने उन प्रखंडों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां आधार पंजीकरण अभियान में प्रगति नहीं हो पा रही है. बीइपीसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद प्रखंडवार प्रगति प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराएं, जिसके आधार पर पिछड़े प्रखंडों में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपाय किये जा सकें.