मुजफ्फरपुर : आरपीएफ के दो सिपाहियों को चकमा देकर लोहा चोरी का आरोपित मो चुन्नू उर्फ सरफराज हथकड़ी लेकर फरार हो गया. उसके फरार होने पर अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. सोनपुर जीआरपी में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
चुन्नू उर्फ सरफराज काे आरपीएफ ने गुरुवार रात यार्ड में लोहा चोरी करते मो गिरफ्तार किया था. वह ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक के पास गफूर बस्ती का रहने वाला है. शुक्रवार की सुबह आरपीएफ के हवलदार जयजय राम सिंह व सिपाही सुधीर कुमार दास उसे मजिस्ट्रेट के पास पेशी कराने सोनपुर ले गये थे.
पेशी के बाद उसे हाजीपुर जेल भेजने के लिए वापस लेकर लौट रहे थे. सोनपुर स्टेशन पर ही वह पुलिस का चकमा देकर दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गया. दोनों उसके पीछे दौड़े, लेकिन वह चकमा देकर भाग गया. उस पर पूर्व से चोरी के कई मामले दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. वह पार्सल का सील तोड़ कर चोरी करने में पकड़ा जा चुका है.