29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो सवार अपराधी ने दो यात्रियों से 18 हजार छीने, चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर:अहियापुर थाने में इन दिनों ऑटो गैंग का आतंक जारी है. गैंग वैसे लोगों का अपना निशाना बना रहे हैं, जो अकेले सफर करते हैं. ऑटो में पहले से तीन चार युवक बैठे रहते हैं. नये यात्री को बीचवाली सीट पर बैठा लेते हैं. उसके बाद यात्री के पास जाे रुपये व समान रहता है. […]

मुजफ्फरपुर:अहियापुर थाने में इन दिनों ऑटो गैंग का आतंक जारी है. गैंग वैसे लोगों का अपना निशाना बना रहे हैं, जो अकेले सफर करते हैं. ऑटो में पहले से तीन चार युवक बैठे रहते हैं. नये यात्री को बीचवाली सीट पर बैठा लेते हैं. उसके बाद यात्री के पास जाे रुपये व समान रहता है. उसे छीन कर ऑटो से धक्का दे देते हैं.

ऐसा ही मामला गुरुवार को अहियापुर थाने के दादर व मीनापुर जाने के दौरान रास्ते में हुआ.

घटना 1़ मीनापुर थाने के चैनपुर निवासी सोनेलाल सहनी एसकेएमसीएच ओवरब्रिज के पास ऑटो के इंतजार में गुरुवार की दाेपहर खड़े थे. उसी दौरान ऑटो पर सवार चार युवक आये व कहां जाना है, पूछा. मीनापुर कहने पर ऑटो के बीच वाली सीट पर बैठा लिया. आगे जाने पर जेब से 17 हजार रुपये छीन लिये. उसके बाद ऑटो से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. सभी यात्रियों की पहचान कर ली गयी है, जिनमें विजयी छपरा गांव निवासी चंदन सहनी, विजय सहनी, जगन्नाथ सहनी व भुनेश्वर सहनी थे. लोगों के सहयोग से विजय व जगन्नाथ सहनी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
घटना 2. साहेबगंज थाने के घुसेपुर नया टोला गांव निवासी रामवली राय शहर से दवा लेकर ऑटो से बैरिया गाेलंबर जा रहे थे.
उसी दौरान ऑटो चालक ने उनकी जेब से 15 सौ रुपये निकाल लिया. विरोध करने पर मारपीट की और भागने लगा. हल्ला करने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया. दोनों अहियापुर शेखपुर निवासी मो विवेक उर्फ मो लाडले व रुन्नीसैदपुर के अंजनी कुमार थे.
अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले में चारों आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब थाने क्षेत्र में अन्य ऑटाे से लूट मामले में चोरों को रिमांड पर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें