ये बातें शुक्रवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से दौरान कहीं. उन्होंने कहा, जो बच्चे जेइइ की परीक्षा में पास हो चुके हैं, उन्हें इंटरमीडिएट में फेल कर दिया गया है. इससे बड़ी कुव्यवस्था क्या होगी? सरकार कॉपियों का फिर से मूल्यांकन कराए और बच्चों का रिजल्ट दे. अन्यथा आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे. उन्होंने कहा, सीएम केंद्रीय योजनाओं को बिहार में लागू करने में आनाकानी रहे हैं. बिहार सरकार में केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिजली प्रोजेक्ट व एम्स के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है.
मोतिहारी में केंद्रीय विवि किराये के मकान में चल रहा है. एम्स नहीं बनने के कारण यहां के लोग इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. यहां पीएम आवास योजना का लाभ पांच हजार लोगों को भी नहीं मिल सका, जबकि साढ़े छह लाख आवास का निर्माण का लक्ष्य था. इस मौके पर कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, राजेश वर्मा, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, पूर्व जिप अध्यक्ष चंदा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, भूपाल भारती थे.