मुजफ्फरपुर: कांटी के यशोदामठ गांव में शादी टूटने में पर रंजीत कुमार सिंह नाम के युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. रंजीत उस युवक का बड़ा भाई बताया जा रहा है, जिसके साथ यशोदामठ गांव की एक लड़की की शादी तय हो रही थी, लेकिन किसी बात को लेकर रिश्ता टूट गया था.
इसी को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने रंजीत को बुलाया था. लड़की पक्ष पर ही रंजीत पर पेट्रोल डाल कर फूंकने का आरोप है. इसको लेकर कांटी थाने में आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं, झुलसे रंजीत को पहले एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुये डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.
बताया जाता है, रंजीत वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव का रहनेवाला है. उसके छोटे भाई की शादी यशोदामठ गांव से तय हो रही थी. बात आगे बढ़ गयी थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन रही थी. इस वजह से बात टूट की कगार पर पहुंच गयी थी. इसी बीच लड़की पक्ष के लोगों ने रंजीत को बातचीत के लिए बुलाया था. बताया जाता है, रंजीत की लड़की के पिता व अन्य लोगों से बात हुई.
इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि रंजीत को ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया गया. उसके बाद उसके शरीर पर आग लगा दी गयी. आसपास के लोगों ने किसी तरह से रंजीत को बचाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. उसे इलाज के लिए पहले एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख कर रंजीत को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने कहा, युवक का हाथ, गला व सीने का हिस्सा झुलसा हुआ है.