मुजफ्फरपुर: अब सुबह, शाम व देर रात्रि तक जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर गश्ती की जायेगी. नयी व्यवस्था गुरुवार शाम से ही लागू कर दी गयी है. गश्ती के दौरान सभी पेट्रोलिंग गाड़ियों की पेट्रोल पंपों पर मौजूद रजिस्टर में हाजिरी दर्ज करानी होगी.
उक्त निर्देश एसएसपी सौरभ कुमार ने अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में दिया. एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गश्ती की नयी व्यवस्था का पालन करने को कहा है. बैठक में एसोसिएशन की ओर से अहियापुर थाना क्षेत्र में टैंकर लूट (कांड संख्या 380/2013) कांड पर भी चर्चा की गयी. इस पर एसएसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को तुरंत रिपोर्ट पेश करने को कहा.
एसएसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
विधायक राम सूरत राय के पेट्रोल पंप पर हुई घटना को लेकर एसोसिएशन अध्यक्ष रामाधार पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को एसएसपी से मिला. एसएसपी ने विधायक के तीनों पेट्रोल पंपों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
साथ ही उनके घर पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये है. एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि पकड़े गये आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. जल्द दोषी सलाखों के पीछे होंगे. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष शिव नारायण झा, विनय कुमार झा, नित्यानंद त्रिवेदी, श्याम नंदन राय, हरिवंश राय, राम प्रीत राय आदि लोग शामिल थे.