मुजफ्फरपुर: चुनाव प्रचार का दौर शुरू होते ही तरह-तरह के नजारे देखने को मिलने लगे हैं. प्रत्याशी अपने पक्ष में गोलबंदी करने के लिए दलों की सीमा को भी लांघ रहे हैं. वह वोट मांगने के लिए दूसरे दलों के विधायक के यहां भी पहुंचने लगे हैं.
ऐसे ही एक प्रत्याशी महोदय गुरुवार की सुबह-सुबह दूसरे दल के विधायक जी के यहां आ धमके. क्या बात हुई, इसके बारे में तो ज्यादा पता नहीं चल सका, लेकिन चुनाव का मौसम है, तो वोट को मांगा ही होगा. यह तो रही एक बात. दूसरी बात ये कि जतीय कार्ड खेलने का दौर भी शुरू हो चुका है.
जैसा नेता व कार्यकर्ता वैसी बात. हवा का रुख देख कर बात को आगे बढ़ाया जा रहा है. अगर जाति वाद होने लगी, तो फिर कहने ही क्या. एक पर एक तर्क. बताते हैं, नेताजी की इस मुहिम में एक पत्रकार महोदय भी लगे हैं, जो उन्हें वह घर पहचनवा रहे हैं, जिनसे नेताजी को वोट मिल सकते हैं.