22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी को वापस लौटाया

नवरुणा कांड. जांच के िलए पहुंची थी आठ सदस्यीय सीबीआइ टीम बुधवार को सीबीआइ एसपी राेहित कपूर पहुंचे थे नवरुणा के घर साथ में थे अनुसंधानक रौनक कुमार सहित सात अन्य अधिकारी मैत्री चक्रवर्ती ने दरवाजे से ही सीबीआइ टीम को लौटाया मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम को नवरुणा की […]

नवरुणा कांड. जांच के िलए पहुंची थी आठ सदस्यीय सीबीआइ टीम

बुधवार को सीबीआइ एसपी राेहित कपूर पहुंचे थे नवरुणा के घर
साथ में थे अनुसंधानक रौनक कुमार सहित सात अन्य अधिकारी
मैत्री चक्रवर्ती ने दरवाजे से ही सीबीआइ टीम को लौटाया
मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम को नवरुणा की मां मैत्री चक्रवर्ती ने घर के दरवाजे से ही लौटा दिया. यह टीम बुधवार को नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती से बात करने के लिए जवाहरलाल रोड स्थित उनके चक्रवर्ती हाउस पहुंची थी. सीबीआइ टीम में एसपी रोहित कपूर, कांड के अनुसंधानक रौनक कुमार समेत आठ लोग शामिल थे.
बीमार अतुल्य चक्रवर्ती से मिलने आयी थी सीबीआइ. नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती इन दिनों बीमार हैं. बुधवार को एकाएक चक्रवर्ती हाउस पहुंचे सीबीआइ टीम बीमार अतुल्य चक्रवर्ती से मिलने का बहाना बना कर पहुंची थी. लेकिन मैत्री चक्रवर्ती उन्हें दरवाजे से ही लौटा दिया. इस संबंध में मैत्री चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को अपराह्न दरवाजे पर खटखटाने की आहट हुई. दरवाजा खोला तो एसपी रोहित कपूर के साथ सीबीआइ टीम को देख आश्चर्य हुआ.
18 अक्टूबर, 2016 के बाद लंबे अंतराल पर सीबीआइ टीम नवरुना के परिजनों से मिलने पहुंची थी. सीबीआइ अधिकारी से उन्होंने जब अचानक आने का कारण पूछा, तो एसपी ने अतुल्य चक्रवर्ती का हालचाल लेने के लिए आने की बात कही. उस समय अतुल्य चक्रवर्ती सो रहे थे. मैत्री ने कहा कि अतुल्य की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. साथ ही कांड की जांच अबतक पूरी नहीं होने से वे काफी आहत हैं. अचानक आपलोगों को देख वे बिफर पड़ेंगे. इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा और उनकी हालत और खराब हो जायेगी.
सितंबर 2017 तक का लिया है समय. नवरुणा कांड की जांच व कार्रवाई पूरी करने के लिए सीबीआइ ने सितंबर 2017 तक का समय सुप्रीम कोर्ट से लिया है. इस अवधि में कुछ लोगों का नार्को टेस्ट कराने की योजना है. नार्को टेस्ट का एकमात्र लैब अहमदाबाद में है. लैब के अधिकारियों ने सीबीआइ को चार माह का समय दिया है. इस मामले में सीबीआइ अबतक जांच व पूछताछ से आगे कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है.
जांच से खुश नहीं हैं नवरुणा के माता-पिता
एक सप्ताह पहले निदेशक की थी बात
जांच व कार्रवाई में तेजी के लिए पिछले सप्ताह अतुल्य चक्रवर्ती ने सीबीआइ के निदेशक और सहायक निदेशक स्तर के कई अधिकारियों से बात की थी. इसके बाद पटना के एसपी को भी फोन कर केस की प्रगति के संबंध में जानकारी ली थी. बताया जाता है कि इस दौरान सीबीआइ अधिकारी से अतुल्य चक्रवर्ती की लंबी बहस हुई थी.
अब कोर्ट व भगवान पर ही भरोसा
काफी देर तक दरवाजे पर खड़ी सीबीआइ टीम अतुल्य चक्रवर्ती के घर से वापस लौट गयी. मैत्री चक्रवर्ती ने कहा कि उसे अब न्यायालय और भगवान पर ही भरोसा है. सीबीआइ ने कई बार आश्वासन दिया. बार-बार समय लेने के बाद भी कांड का अनुसंधान पूरा नहीं कर पायी है. अतुल्य चक्रवर्ती बेटी के अपहरण कांड में पुलिस, भूमि माफिया और सफेदपोशों का हाथ होने की बात सीबीआइ अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट को बता चुके हैं. उन्होंने एक कद्दावर पुलिस अधिकारी समेत 18 लोगों के नाम भी बताये थे. इसमें कई पुलिस अधिकारियों से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है. हालांकि किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें