मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में गुरुवार को मुख्य आरोपित लड्डन मियां सहित छह आरोपितों को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में पेश किया गया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के लिए 15 जून की अगली तारीख तय की. लड्डन के अलावा जो अन्य आरोपित कोर्ट में पेश हुए, उसमें सोनू कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, रिशु कुमार, रोहित कुमार सोनी व विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं. उन सभी को भारी सुरक्षा के बीच शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से कोर्ट लाया गया व सुनवाई के बाद पुन: जेल ले जाया गया.
Advertisement
लड्डन सहित छह आरोपित सीबीआइ कोर्ट में पेश
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में गुरुवार को मुख्य आरोपित लड्डन मियां सहित छह आरोपितों को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में पेश किया गया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के लिए 15 जून की अगली तारीख तय की. लड्डन के अलावा जो अन्य आरोपित कोर्ट में […]
मामले में सीवान के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन को भी आरोपित बनाया गया है. बीते 26 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनकी कोर्ट में पेशी हो चुकी है. फिलहाल वे सीबीआइ के रिमांड में हैं. पुन: 09 जून को उनकी कोर्ट में पेशी होनी है. जानकारी हो कि राजदेव रंजन की पिछले साल 13 मई को सीवान रेलवे स्टेशन रोड में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मो कैफ व जावेद मियां को भी आरोपित बनाया गया था. पर, फिलहाल दोनों जमानत पर जेल से बाहर हैं. लड्डन मियां सहित अन्य आरोपितों की जमानत याचिका विशेष सीबीआइ न्यायालय ने खारिज कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement