मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के कन्हौली श्रीरामपुर मुहल्ले से छह दिन पहले अपहृत छात्रा सोनाली का सुराग लगाने में पुलिस विफल साबित हुई है. पुलिस की विफलता से क्षुब्ध परिजन अब इस मामले में तांत्रिक का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बेटी की बरामदगी की आस लिये अपहृता के परिजन तांत्रिक और ओझा के चौखट पर पहुंच गुहार लगाने शुरू कर दी है.
Advertisement
सोनाली की बरामदगी को लिया तांत्रिक का सहारा
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के कन्हौली श्रीरामपुर मुहल्ले से छह दिन पहले अपहृत छात्रा सोनाली का सुराग लगाने में पुलिस विफल साबित हुई है. पुलिस की विफलता से क्षुब्ध परिजन अब इस मामले में तांत्रिक का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बेटी की बरामदगी की आस लिये अपहृता के परिजन तांत्रिक और ओझा के […]
15 दिनों में लौट आने का दे रहें आश्वासन
शनिवार को अपहृत सोनाली का अबतक सुराग नहीं मिलने पर पुलिस की कार्यशैली से हताश परिजन अपनी बेटी की सकुशल वापसी के लिए अब तांत्रिक और ओझा का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बुधवार को जोनल आइजी सुनील कुमार के यहां गुहार लगाने के बाद अपहृता के परिजन जिला और इसके आसपास के जिलों में तांत्रिक के यहां पहुंच उसकी सकुशल वापसी के लिए माथा टेकना शुरू कर दिया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,तांत्रिक से उन्हें आश्वासन भी मिला है. अपहृत बच्ची के 15 दिनों के अंदर सकुशल लौट आने का दावा एक तांत्रिक ने किया है. इसके लिए जप व अनुष्ठान भी जारी है.
टीम ने की छानबीन
टीम में शामिल नगर डीएसपी सहित पुलिस के सभी अधिकारी अपहृता सहित अन्य मोबाइल नंबर की सीडीआर को खंगाला. इसके बाद अपहृता के घर सहित घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया. इस दौरान अपहृता के घर के पीछे लीची गाछी की रखवाली कर रहें पहरेदार व अन्य लोगों से पूछताछ भी की. टीम बीएमपी के आसपास के इलाके में भी कई लोगों से पूछताछ की है. साथ ही शनिवार घटना के दिन कल्याणी,हरिसभा,स्टेशन रोड सहित शहर के अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी में कैद फुटेज को खंगाला है.
अपहृता का 6 दिनों बाद भी सुराग नहीं
पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर ले रहे तांत्रिक का सहारा
एसएसपी से लेकर जोनल आइजी से गुहार लगा कर
थक चुके हैं परिजन
डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी टीम
बेटी की सकुशल वापसी के लिए बुधवार को अपहृता के माता-पिता जोनल आइजी सुनील कुमार के यहां पहुंचे थे. आइजी ने उन्हें आश्वासन दिया था. साथ ही अपहृता की बरामदगी के लिए नगर डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन कर दिया था. टीम में दो इंस्पेक्टर नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह,मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय के साथ ही दो दारोगा अहियापुर के विश्वमोहन चौधरी,मिठनपुरा के निर्भय कुमार को शामिल किया गया है.
पटना स्थित सर्विलांस सेल से भी किया संपर्क
अपहरण कांड की जांच कर रही टीम पटना सर्विलांस सेल के अधिकारियों से भी संपर्क किया है. बताते चलें कि अपहृता के मोबाइल से वीडियो कॉल की बात सामने आयी थी. साथ ही व्हाट्स एप व फेस बुक पर भी इस मामले में कमेंट करनेवाले के सत्यापन के लिए सर्विलांस सेल को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भेजे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement