मुजफ्फरपुर : अतरदह की गुप्ता कॉलोनी में पिछले कुछ माह से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से चोरों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने गौरीनाथ ठाकुर के आवास पर बैठक की. लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाये. तय हुआ कि स्थानीय लोग पिछले कुछ समय में हुई चोरी की घटनाओं का पूर्ण विवरण तैयार कर डीएम, एसएसपी से मिलेंगे. इसके बावजूद यदि कार्रवाई नहीं हुई,
तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
गौरीनाथ ठाकुर ने बताया कि मोहल्ले में चोरों के आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग घर को खाली छोड़ कर नहीं जाते. शाम होते ही मोहल्ले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. पुलिस से इसकी शिकायत की गयी है, पर कोई परिणाम नहीं निकला. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों से मुलाकात के दौरान इस मोहल्ले में नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग कराने की मांग भी की जायेगी. बैठक में सुरेश प्रसाद, धैर्य प्रसाद सिन्हा, गौरीनाथ ठाकुर, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार, अनिल कुमार शर्मा, डॉ बीएनएस भारती, सुनील कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.