मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र बड़ाजगरनाथ निवासी सुभाष झा का एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों ने एक लाख 10 हजार रुपये उड़ा लिया है. एटीएम कार्ड उनकी पत्नी मीनाक्षी झा 10 दिन पूर्व ही जीरो माइल के एक रुपये निकालने गयी थी. वहीं पर अपराधियों ने कार्ड बदल लिया था. अलग-अलग दिनों में एक लाख 10 हजार रुपये की निकासी कर ली है.
अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि वह खरीदारी के बाद एटीएम से पैसा निकालने गयी. इसी दौरान कुछ लोगों ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया. तीन बार में खरीदारी की गयी है. एक बार में पैसे निाकाले गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.