Advertisement
शातिर अंजनी ठाकुर पर 50 हजार का इनाम घोषित
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने सात अप्रैल को अंजनी पर इनाम का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा था. बुधवार देर रात मुख्यालय से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी है. एसएसपी ने कहा कि अंजनी के बारे में आम नागरिक भी सूचना […]
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने सात अप्रैल को अंजनी पर इनाम का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा था. बुधवार देर रात मुख्यालय से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी है. एसएसपी ने कहा कि अंजनी के बारे में आम नागरिक भी सूचना दे सकते हैं. अगर कोई उसे पकड़वाने में मदद करेगा, तो उसे भी इनाम की राशि मिलेगी.
मुशहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी अंजनी को पुलिस आठ माह से तलाश कर रही है. उस पर मिठनपुरा व मुशहरी थाने में एके-47 से हत्या करने के दो मामले दर्ज हैं. छह अप्रैल को उसने वीसी लेन में पेटी ठेकेदार अतुल शाही को गोलियों से भून दिया था. हत्याकांड में उसके साथ चंडीगढ़ से पुलिस के हत्थे चढ़े अंकित व सुभाष भी शामिल थे. दोनों की निशानदेही पर ब्रदी ओझा समेत दस लोगों काे मिठनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
10 अक्तूबर 2016 को भी अंजनी ने राेहुआ गांव में पिंटू ठाकुर की एके-47 से गोली मार कर हत्या कर दी थी. दो हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अंजनी का खौफ मुशहरी व मिठनपुरा इलाके के व्यवसायियों में छा गया था. उसने अप्रैल व मई माह में पूर्व पार्षद विशेश्वर शंभु से पांच लाख व सीमेंट कारोबारी मुकेश से 20 लाख सहित कई से रंगदारी मांगी थी. अंजनी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. उसके शागिर्द मुकुंद ने पुलिस की दबिश के बाद सरेंडर कर दिया था. हालांकि, अभी पुलिस को अंजनी के अलावा मोनू ठाकुर व मोतिहारी के राकेश की तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement