Advertisement
बीआरएबीयू: कॉपियों की पुनर्मूल्यांकन की मांग, बीसीए में फेल छात्रों ने बंद कराया विवि
मुजफ्फरपुर: बीसीए में फेल छात्रों ने बुधवार को विवि बंद कराते हुए विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रों का कहना है कि जानबूझ कर बीसीए में फेल किया गया है, जिससे विवि छात्रों से धन उगाही कर सके. छात्रों ने मांग की है कि जबतक कॉपियों का पुन: जांच नहीं होती है, तबतक […]
मुजफ्फरपुर: बीसीए में फेल छात्रों ने बुधवार को विवि बंद कराते हुए विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रों का कहना है कि जानबूझ कर बीसीए में फेल किया गया है, जिससे विवि छात्रों से धन उगाही कर सके. छात्रों ने मांग की है कि जबतक कॉपियों का पुन: जांच नहीं होती है, तबतक विवि बंद कराते रहेंगे.
सब्सिडियरी विषय में में अधिकतर छात्र हुए फेल : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विवि अध्यक्ष रिंकेश शुक्ला, राजा कुमार, गंगा कुमारी, दीपक सिंह, अंकिता ठाकुर, अजय, सिंटू, चेतन कुमार, कार्तिक, पूजा झा, प्रीति चौधरी, मयंक तिवारी आदि ने बताया कि बीसीए के आॅनर्स में सभी छात्रों को बेहतर अंक मिले हैं, लेकिन सब्सिडियरी में अधिकतर छात्रों को जीरो नंबर दिया गया है. इसके पीछे छात्रों से पैसे की वसूली कारण है. बताया कि वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट हर साल की अपेक्षा इस बार काफी खराब रहा है. अगर विवि ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो विवि में लगातार इसी तरह से बंदी होती रहेगी.
छात्रों को देख, सेक्शन बंद कर निकल गये कर्मी : छात्रों का हुजूम देख विविकर्मी अपना-अपना सेक्शन बंद कर खुद ही निकल गये. मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं मौजूद होने के कारण छात्रों का गुस्सा और भड़क गया. छात्रों ने प्रशासनिक भवन बंद कराते हुए वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इस वजह से दूर-दराज से आये छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement