21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की राशि को बना दी गलत रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के छात्र- छात्राओं को दी जाने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. विभाग से मिले डिमांड की जांच के दौरान स्कूलों में नामांकन से अधिक छात्र- छात्राओं की संख्या बतायी गयी है. लगभग सभी प्रखंडों की डिमांड में स्कूलवार छात्र-छात्राओं की संख्या में अंतर […]

मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के छात्र- छात्राओं को दी जाने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. विभाग से मिले डिमांड की जांच के दौरान स्कूलों में नामांकन से अधिक छात्र- छात्राओं की संख्या बतायी गयी है. लगभग सभी प्रखंडों की डिमांड में स्कूलवार छात्र-छात्राओं की संख्या में अंतर है, जिसको लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने डीइओ व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान से सही स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
वर्ष 2015-16 की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि कल्याण विभाग ने पिछले साल ही सभी विद्यालयों के शिक्षा समिति के खाते में भेज दिया था. इसमें अनियमितता की बात सामने आने पर दिसंबर 2016 में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन जांच के लिए किया गया.

समिति ने छात्रवृत्ति से संबंधित अभिलेखों की जांच की तो गोलमाल की आशंका को बल मिला. प्रखंडवार बीइओ के माध्यम से मिले डिमांड व डीपीओ एसएसए की ओर से दी गयी यू-डायस रिपोर्ट की जांच प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों से करायी गयी. इसमें कई स्कूलों में बीइओ की डिमांड से काफी कम छात्र-छात्राओं की संख्या मिली है. 100 से 200 तक का अंतर भी कुछ स्कूलों में मिला है. बताते हैं कि यू-डायस में बच्चों की संख्या कम बतायी गयी है, जबकि बीइओ ने उससे अधिक छात्र-छात्राओं के लिए डिमांड भेजी है. अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए 24 करोड़ 88 लाख छियानवे हजार आठ सौ राशि विभाग से मिली थी. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृति मद में कल्याण विभाग से 82 करोड़ 68 लाख 98 हजार राशि का आवंटन दिया गया था. कार्यालय से राशि की निकासी भी हुई है. हालांकि अभी छात्राें के खाते में राशि नहीं भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें