शिविर में लोगों की हड्डियों की ताकत की भी जांच होगी. डॉक्टर कहते हैं कि बहुत सारी बीमारियों का कारण शरीर में जमा होनेवाली चर्बी है. यदि सही समय पर इसकी जांच करा ली जाये, तो लोग कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं. लाेगों शिविर में आकर अपनी जांच कराएं व स्वस्थ रहने के टिप्स लें. प्रभात खबर समय-समय पर लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा दे रहा है. इसके तहत 25 मई को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें सैकड़ों लोगों ने जांच करायी थी.
Advertisement
प्रभात खबर का फ्री बॉडी फैट चेकअप आज
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को सिकंदरपुर के नेहरू स्टेडियम में नि:शुल्क बॉडी फैट चेकअप का अायोजन किया जा रहा है. इसके लिए सुबह छह बजे से निबंधन शुरू कर दिया जायेगा. मरीजों की जांच सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक की जायेगी. शिविर में विशेषज्ञ सात्विक शशांक मरीजों की जांच […]
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को सिकंदरपुर के नेहरू स्टेडियम में नि:शुल्क बॉडी फैट चेकअप का अायोजन किया जा रहा है. इसके लिए सुबह छह बजे से निबंधन शुरू कर दिया जायेगा. मरीजों की जांच सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक की जायेगी. शिविर में विशेषज्ञ सात्विक शशांक मरीजों की जांच कर शरीर के अंदर जमा होने वाली चर्बी के बारे में लोगों को बतायेंगे.
अनियमित रहन-सहन से जमा होती है चर्बी: विशेषज्ञ सात्विक शशांक ने बताया कि शरीर में बढ़ी चर्बी कई रोगों का कारण है. रोजमर्रा की भागदौड़ में लोगों को ध्यान ही नहीं रहता कि उनके शरीर में जमा हो रही चर्बी एक दिन उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर देगी. प्रदूषित वातावरण, अनियमित रहन-सहन व शरीर पर ध्यान नहीं देने से लोग चर्बी जनित बीमारियों के शिकार होते हैं. शिविर में चर्बी जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के बारे में बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement