27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान में शिवा िबहार टॉपर, टॉप 3 से गायब है पटना रीजन

मेहनत से मिली सफलता 97% अंक लाकर नाम किया रोशन मुजफ्फरपुर : 97 फीसदी लाकर कॉमर्स संकाय से स्टेट टाॅपर बने कुमार सत्यम ने क्लासेज के अलावा रोजाना छह से आठ घंटे तक पढ़ाई कर मुकाम पायी है. सफलता से खुश कुमार सत्यम कहते हैं कि पढ़ाई में बहुत मेहनत की थी. विषयों को कई […]

मेहनत से मिली सफलता

97% अंक लाकर नाम किया रोशन
मुजफ्फरपुर : 97 फीसदी लाकर कॉमर्स संकाय से स्टेट टाॅपर बने कुमार सत्यम ने क्लासेज के अलावा रोजाना छह से आठ घंटे तक पढ़ाई कर मुकाम पायी है. सफलता से खुश कुमार सत्यम कहते हैं कि पढ़ाई में बहुत मेहनत की थी. विषयों को कई बार पढ़ा. गणित मे रुचि होने के कारण उन्होंने इसे एक्स्ट्रा में रखा. इसके लिए अलग से ट्यूशन ली.
97% अंक लाकर
इस सफलता से माता-पिता काफी खुश हैं. वे चाहते हैं कि इसी तरह आगे की पढ़ाई कर जिला सहित देश का नाम रोशन करूं. जिस वक्त मैंने परीक्षा दी थी, उसी समय विश्वास हो गया था कि मुझे बेहतर अंक मिलेगा. मेरी मेहनत का ही परिणाम है कि इतने अच्छे नंबर मुझे मिले हैं. सत्यम आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि वे सीए बने. इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. सफलता के बारे में कहते हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. अगली बार 12वीं की परीक्षा देनेवाले छात्रों को खूब मेहनत करनी चाहिए. वे पढ़ाई से समझौता नहीं करेंगे तभी बेहतर अंक ला पायेंगे. सत्यम के शिक्षक पिता सुनील किशोर मिश्रा भी बेटे की सफलता से खुश हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की मेहनत को मुकाम मिला है.
देश की टॉपर रक्षा को 99.6% अंक, तीन विषयों में 100%
नयी दिल्ली. सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में नोएडा के एमिटी इंटरनैशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल देश भर में अव्वल रही हैं. आर्ट्स स्ट्रीम की रक्षा ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किया. उन्हें तीन विषयों में
देश की टॉपर रक्षा गोपाल को…
100-100 अंक
मिले. दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की भूमि सावंत (99.4 प्रतिशत अंक) रहीं, जो साइंस की छात्रा हैं. चंडीगढ़ के भवन विद्यालय के आदित्य जैन और मन्नत लूथरा समान 99.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दोनों कॉमर्स के छात्र हैं. इस तरह टॉप तीन कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय से हैं. पहला और दूसरा स्थान लड़कियों ने हासिल किया. एक टॉपर अर्थशास्त्री बनना चाहता है, तो एक आइएएस और अन्य दो इंजीनियरिंग और राजनीति विज्ञान में हाथ आजमाना चाहते हैं. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने टॉपरों से फोन पर बात करके उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी.
हर रोज 6 से 8 घंटे पढ़ाई की
ऑल इंडिया टॉपर 17 साल की रक्षा गोपाल ने एमिटी इंटरनेशनल नोएडा से पढ़ाई की है. उन्हें 498 अंक मिले. रक्षा ने तीन विषयों इंग्लिश कोर, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में 100 फीसदी अंक हासिल किये हैं. केवल हिस्ट्री और साइकोलॉजी में उन्हें 99 अंक हासिल हुए. साइकोलॉजी और हिस्ट्री में उसे 99 नंबर मिले हैं. यानी कुल अंकों में केवल दो अंक ही कम हैं. रक्षा गोपाल ने सिर्फ पढ़ाई की, रिजल्ट की चिंता नहीं. उन्होंने हर िदन 6 से 8 घंटे पूरे मनाेयोग से पढ़ाई की. वैसे रक्षा िपयानो भी बढ़िया बजाती हैं.
दस हजार स्टूडेंट्स को 95-100 % मार्क्स
परीक्षा में 82.02 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे, जो पिछले साल के मुकाबले करीब एक फीसदी कम है. पिछले साल 83.05 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे थे. इस साल 1020762 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 837229 पास हुए. हालांकि 95-100 फीसदी नंबर लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल 9351 स्टूडेंट्स ने 95-100 फीसदी नंबर हासिल किये थे, जबकि इस साल यह संख्या 10091 रही. 63274 को 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए. पटना जोन में 74.60 पास हुए. छात्राएं आगे रहीं.
हमें बताएं, ऐसे पायी सफलता
आपने इंटर सीबीएसइ में 80 % या इससे अधिक अंक हासिल की हैं,तो हमें बताएं. हम आपकी सफलता का राज सबके सामने रखेंगे, ताकि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिल सके. हमें 9471887550 नंबर पर ह्वाट्सएप करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें