कोहबर में दुल्हन व उसकी बड़ी बहन की बेरहमी से पिटाई में बड़ी कार्रवाई
Advertisement
थानाध्यक्ष सस्पेंड, थाना लाइन हाजिर
कोहबर में दुल्हन व उसकी बड़ी बहन की बेरहमी से पिटाई में बड़ी कार्रवाई मुजफ्फरपुर : गायघाट पछियारी टोला में जबरन शादी कराने के मामले में दुल्हन जूली व उसकी बहन की बर्बरता से पिटाई के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने गायघाट थानाध्यक्ष राजेश चौधरी को निलंंबित कर थाने […]
मुजफ्फरपुर : गायघाट पछियारी टोला में जबरन शादी कराने के मामले में दुल्हन जूली व उसकी बहन की बर्बरता से पिटाई के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने गायघाट थानाध्यक्ष राजेश चौधरी को निलंंबित कर थाने के सभी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है. रविवार की देर रात 11़.30 बजे के आसपास वह डीएसपी पूर्वी मुतफिक अहमद के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर दोनों बहनों से पूछताछ की.
दोनों के बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई काे लेकर गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल रोड जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने समझा बुझा कर शांत कराया.
थानाध्यक्ष सस्पेंड, थाना
एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी से रिपोर्ट मांगी गयी थी. रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की गयी है.
जेलर ने जख्म देख लौट दिया
दोनों बहनों के जख्म देख शुक्रवार की शाम जेल गेट से जेलर मधुबाला सिन्हा ने दोनों को लाैटा दिया था. पुलिस अधिकारी दोनाें को जेल भेजे जाने पर अड़े थे. जेलर के मना करने के बाद दोनों बहनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भरती कराया था.
दुल्हन जूली बोली
मेरे सारे अरमान
चकनाचूर हो गये
सर, मैं शादी के मंडप से अस्पताल के बेड पर पहुंच गयी. मेरे अरमान चकनाचूर हो गये. मेरे भी दूसरी लड़की की तरह सपने थे कि शादी के बाद अपने पति के साथ ससुराल जाऊंगी. उनका घर बसाउंगी .लेकिन जालिम पुलिसवालों ने मेरे सपने पर पानी फेर दिया. सर,मेरा क्या कसूर था. मम्मी-पापा की मरजी से तय किये गये लड़के से शादी की. मेरे परिवार के लोगों ने लड़के के अगवा करके मेरी शादी नहीं करवायी. जिस दिन मेरी शादी हुई,
मेरे सारे अरमान
दिन तिलक चढ़ने वाला था मेरा. अचानक पिताजी की तबीयत सीरियस हो गयी, तो अभिनव ने खुद शादी के लिए राजी हुआ. उसने ही अपने परिवार के लोगों को बताने से मना किया था. पूरे दिन उसके परिवार के लोगों के साथ बाजार में घूम- घूम कर मार्केटिंग की. अपनी मरजी से उसने शादी की.
रात के करीब एक बजे हाेंगे, जब गायघाट पुलिस के साथ अभिनव का भाई आया था. जबरन पुलिस उसे लेकर जाने लगी. परिवार के लोगों ने विरोध किया तो गाली- गलौज कर मारपीट की. कुछ देर बाद कई थाने की पुलिस उसके घर पर पहुंची. उसको और उसकी बड़ी बहन को घसीटते हुए पुलिस जीप में बैठा लिया. पांच घंटे तक दोनों के साथ मारपीट की.
दूल्हे अिभनव का बयान
मरजी से की शादी, साथ रहने को तैयार
गुरुवार को अभिनव अपनी मरजी से शादी करने के लिए तैयार हुआ था. लेकिन उसे पता नहीं था कि इतना बड़ा बवाल हो जायेगा. हालांकि अब तक जूली को साथ रखने को तैयार है. उसका कहना था कि शादी के बाद पुलिस पहुंची, तो वहां से निकल कर भाग आया था. लेकिन किसके साथ आया, उसे जानकारी नहीं है. रविवार को उसकी मां ने डीएसपी को बयान दिया कि वह बाजार जाने को निकला था. उसी दौरान उसे ले जाया गया था. डीएसपी का
मरजी से की शादी
कहना था कि अभिनव अपने भाई सुजय सिंह के साथ पुलिस के पहुंचने पर भाग निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement