23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैग चोरी कर भाग रही महिला रंगेहाथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन से शुक्रवार की अहले सुबह जीआरपी ने एक महिला को चोरी के बैग के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला नगर थाना के बालूघाट वार्ड नंबर 17 रोड नंबर तीन के रहनेवाले जितेंद्र अग्रवाल की पत्नी सुनीता देवी है. वह बुकिंग हॉल में साेये सीतामढ़ी परिहार के राहुल राम नामक यात्री […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन से शुक्रवार की अहले सुबह जीआरपी ने एक महिला को चोरी के बैग के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला नगर थाना के बालूघाट वार्ड नंबर 17 रोड नंबर तीन के रहनेवाले जितेंद्र अग्रवाल की पत्नी सुनीता देवी है. वह बुकिंग हॉल में साेये सीतामढ़ी परिहार के राहुल राम नामक यात्री का बैग चोरी कर भाग रही थी. राहुल चंडीगढ़ से आया था. जब वह सोने लगा, तो पहले से वहां रेलयात्री बन बैठी महिला उसके दो बैग लेकर फरार हो गयी. राहुल की जब नींद खुली, तो बैग गायब थे.

वह खोजबीन करने लगा. इसी बीच दोबारा एक बैग जिसमें लैपटॉप रखा था, उसे उठा महिला भागने लगी. इसी दौरान उसे सुर्कुलेटिंग एरिया के मुख्य द्वार से यात्री की शिनाख्त पर जीआरपी के सिपाही ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी के कई बैग बरामद हुए हैं. चोरी में साथ देनेवाला उसका पति जितेंद्र अग्रवाल उर्फ जीतू फरार है. पुलिस ने महिला को लेकर बालूघाट स्थित उसके घर पर छापेमारी की, जहां से चोरी के कई बैग बरामद किये गये. जीआरपी प्रभारी अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि महिला काफी दिनों से अपने पति के साथ जंकशन पर चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी. यात्री की सजगता से वह पकड़ी गयी है. पूछताछ जारी है. कई अहम खुलासे किये हैं.

ट्रेन से गिर कर रेलयात्री की मौत
मुजफ्फरपुर-नारायणपुर रेलखंड पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति से गिर कर एक रेलयात्री की मौत हो गयी. मृत यात्री की पहचान अली हसन (30) के रूप में हुई है. वह फुलवारीशरीफ, पटना का रहनेवाला है. मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने के दौरान उसकी मौत ट्रेन से गिर कर होने से हुई है. जीआरपी ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजन ले गये.
जंक्शन पर मोबाइल चोर पकड़ाया
जंकशन के पूछताछ काउंटर से जीआरपी ने एक मोबाइल चोर को पकड़ा है. हथौड़ी थाना के भदई के मनोज कुमार की जेब से मोबाइल निकालने के दौरान युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम मनोज सहनी है. वह अहियापुर थाना के छींट भगवतीपुर का रहनेवाला है. जीआरपी थाना में उसके खिलाफ यात्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें