मुजफ्फरपुर : मतगणना के साथ ही मेयर व उपमेयर चुनाव को लेकर किंगमेकरों की भूमिका निभानेवाले राजनीतिज्ञ लगातार इस मुहिम में जुटे हुए हैं. इस चुनाव को लेकर तीन खेमों में बंटे राजनीतिज्ञ अपने-अपने समर्थकों को मेयर पद पर बैठाने को लेकर बेचैन हैं.
Advertisement
चुनाव के बाद अब ‘चुनाव’ का दौर
मुजफ्फरपुर : मतगणना के साथ ही मेयर व उपमेयर चुनाव को लेकर किंगमेकरों की भूमिका निभानेवाले राजनीतिज्ञ लगातार इस मुहिम में जुटे हुए हैं. इस चुनाव को लेकर तीन खेमों में बंटे राजनीतिज्ञ अपने-अपने समर्थकों को मेयर पद पर बैठाने को लेकर बेचैन हैं. तीनों खेमे से यह दावा किया जा रहा है कि उनके […]
तीनों खेमे से यह दावा किया जा रहा है कि उनके पक्ष में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है.
तीनों मोरचों ने किया बहुमत का दावा : इधर तीनों खेमे अपने-अपने तरह से बहुमत का आंकड़ा जुटाने में गुरुवार को भी लगे रहे. खासकर विधायक खेमा व तीसरा मोरचा अधिक सक्रिय दिखे. तीसरे मोरचे की मुहिम स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बैठ कर खेमे के रणनीतिकार चलाते रहे. तीसरे मोरचा के
किंगमेकर माने जानेवाले विधान
पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह खुद होटल में बैठ कर बहुमत के आंकड़े को पार करने की रणनीति में जुटे हुए थे. उनके साथ समीर कुमार, भूषण झा व शाह आलम शब्बू मुहिम में लगे थे. जदयू नेता व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का दावा है कि उनकी टीम के ही लोग मेयर व उपमेयर बनेंगे. उन्होंने बताया कि उनके साथ 23 पार्षद हैं और कई पार्षद संपर्क में हैं. बहुमत का आंकड़ा उनके पास है.
हरिओम के लिए शहर पहुंचे मुकेश सहनी : इधर इस चुनाव को लेकर सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के अचानक शहर पहुंच गये हैं. मुकेश सहनी के शहर पहुंचते ही वार्ड चार के पार्षद हरिओम उनसे मिलने जीरोमाइल चौक स्थित एक होटल पहुंचे.
मुलाकात के बाद हरिओम ने बताया कि वे मेयर पद का चुनाव लड़ेंगे और मुकेश सहनी उनके ही लिए मुबई से यहां आये हैं. इस संबध में मुकेश सहनी ने बताया कि वे मेयर पद के चुनाव को लेकर ही यहां आये हैं.
हरिओम जी चौथी बार चुनाव जीते हैं. उनके संगठन से भी जुड़े हुए हैं और पार्टी के भी सक्रिय सदस्य हैं. वैसे वे कल पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. विधायक सुरेश शर्मा से भी उनका नजदीकी रिश्ता है. मिल बैठ कर तय किया जायेगा कि कोई अच्छे लोग मेयर बने, ताकि मुजफ्फरपुर शहर का विकास हो.
नंदू के समर्थन में उतरे रमई राम
विधायक खेमे से दावेदार नंदकुमार साह को मेयर बनाने की मुहिम में गुरुवार को पूर्व मंत्री रमई राम भी उतर आये. पूर्व उपमेयर विवेक कुमार के सुतापट्टी स्थित कार्यालय में पहुंचे पूर्व मंत्री रमई राम के साथ मेयर पद के प्रत्याशी नंदकुमार साह ने काफी देर तक गुप्तगू कर रणनीति तैयार की. पूर्व मंत्री रमई राम दलीय सीमाओं से ऊपर उठ कर भाजपा खेमे के समर्थन से दावेदार माने जा रहे नंदकुमार साह की मदद में पहुंचने की चर्चा है.
मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर हो रही चर्चा के बीच दो वार्ड पार्षदों के कहीं बाहर जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि वे एक विशेष खेमे से जुड़े पार्षद हैं. उनसे संपर्क करने की कोशिश दूसरे खेमे के सदस्यों ने की लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद ही गुरुवार को इन दाेनों के बाहर जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement