दुकान में परची फेंक मांगी गयी लेवी की राशि
Advertisement
सीमेंट कारोबारी से मांगी 10 लाख रुपये की लेवी
दुकान में परची फेंक मांगी गयी लेवी की राशि साहेबगंज : शहर के सीमेंट व छड़ व्यवसायी दीनानाथ प्रसाद से दस लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. लेवी की राशि भाकपा माओवादी के नाम से उनकी दुकान में परची फेंक कर मांगी गयी है. परची पर प्रहार का नाम लिखा है. प्रतापपट्टी निवासी श्री […]
साहेबगंज : शहर के सीमेंट व छड़ व्यवसायी दीनानाथ प्रसाद से दस लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. लेवी की राशि भाकपा माओवादी के नाम से उनकी दुकान में परची फेंक कर मांगी गयी है. परची पर प्रहार का नाम लिखा है. प्रतापपट्टी निवासी श्री प्रसाद का केसरिया रोड में मां लक्ष्मी एंड संस के नाम से प्रतिष्ठान है. इधर, घटना से घबराये व्यवसायी ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. हालांकि, पूरे मामले की जांच खुद एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश कर रहे हैं. बताया जाता है कि परचे पर भ्रष्टाचार, सूदखोरी व शोषण के खिलाफ वर्ग संघर्ष का उल्लेख किया गया है. लिखा गया है कि किसी प्रकार की होशियारी करने पर जान-माल का नुकसान होगा.
व्यवसायी ने बताया कि गुरुवार को सुबह छह बजे दुकान खोल कर अंदर गये, तो परचा फेंका हुआ था. पत्र पर लिखे संदेश को पढ़ कर वह सकते में आ गये. आस-पड़ोस के दुकानदारों को इसकी जानकारी दी. पूछताछ में पता चला कि दुकान खोलने से कुछ देर पहले ही तीन बाइक पर सवार होकर छह लोग पहुंचे थे. सफेद रंग की अपाचे, नीले रंग की ग्लैमर व हरे रंग की पैशन बाइक से पहुंचे लोग शटर के अंदर परचा फेंक कर भाग गये. सभी केसरिया की ओर से आये थे व साहेबगंज की ओर निकल गये.
मुसाफिर करता था प्रहार का हस्ताक्षर. सकरा से पुलिस के हत्थे चढ़े हार्डकोर नक्सली मुसाफिर सहनी उर्फ आलोक जी ने पूछताछ में बताया था कि वह प्रहार के नाम का हस्ताक्षर कर व्यवसायियों से लेवी मांगता था. उसके पास से कई पत्र भी मिले थे. सीमेंट व्यवसायी को लाल रंग की स्याही से सुंदर लिखावट में पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement