मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षदों को नौ जून को समाहरणालय सभागार में शपथ दिलायी जायेगी. उसी दिन नगर निगम के मेयर-उप मेयर के साथ नगर पंचायत कांटी व मोतीपुर के मुख्य व उप मुख्य पार्षद का भी चुनाव होना है. प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. दोपहर 12 बजे तक सभी विजयी पार्षदों का सभागार में पहुंचना अनिवार्य होगा. उसके बाद आनेवाले पार्षदों को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इस संबंध में प्रत्याशियों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. मेयर व उप मेयर का चुनाव डीएम धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में होगा.
Advertisement
शपथ ग्रहण के बाद होगा मतदान मेयर/उप मेयर चुनाव
मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षदों को नौ जून को समाहरणालय सभागार में शपथ दिलायी जायेगी. उसी दिन नगर निगम के मेयर-उप मेयर के साथ नगर पंचायत कांटी व मोतीपुर के मुख्य व उप मुख्य पार्षद का भी चुनाव होना है. प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बैठक सुबह 11 बजे […]
नगर पंचायत मोतीपुर व नगर पंचायत कांटी में मुख्य व उप मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए भी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. नगर पंचायत कांटी में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता आपदा सुशांत कुमार की होगी. वहीं, नगर पंचायत मोतीपुर में यह जिम्मेदारी एसडीओ पश्चिमी रंजीता को दी गयी है. दोनों चुनाव प्रखंड मुख्यालयों में संपन्न होंगे. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए मतदान स्थल के आसपास सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे.
नौ जून को समाहरणालय सभागार में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक
सुबह 11 बजे से होगी बैठक, दोपहर 12 बजे के बाद आनेवाले होंगे वंचित
मोतीपुर व कांटी नगर पंचायत में भी चुने जायेंगे मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद
खरीद-फरोख्त की आशंका, प्रशासन अलर्ट : मतगणना संपन्न होने के बाद से ही नगर निगम के मेयर व उप मेयर पद के लिए खेमेबाजी शुरू हो गयी है. तीन अलग-अलग गुट इसके लिए सक्रिय हैं. ऐसे में पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. खुद प्रशासन को भी इसका अहसास है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं, उन पर नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर छापेमारी भी की जायेगी. अन्य एजेंसियां भी इसके लिए सक्रिय हैं. खुफिया विभाग के माध्यम से सूचनाएं इकट्ठी करायी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement